Write For Us

TOP Headlines | दिन की बड़ी खबरें | बगावत पर एक्शन में उद्धव ठाकरे

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
24 Views
Published
महाराष्ट्र में सियासी घटनाक्रम (Maharashtra Political Crisis) पल पल बदल रहा है. शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट एक दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं. इसके साथ ही सियासी दांवपेंच भी जमकर आजमाए जा रहे हैं. इस सब के बीच खबर है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बागियों के खिलाफ एक्शन में आ गए है. पहले 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने को लेकर चिट्ठी लिखी और अब 7 मंत्रियों पर कार्रवाई की तलवार लटकाने की तैयारी शुरु कर दी है. उद्धव सरकार जिन मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है उसमें एकनाथ शिंदे, गुलाबराव पाटील, दादा भूसे, संदीपान भुमरे, शंभूराजे देसाई, अब्दुल सत्तार, और बच्चू कडू शामिल हैं.

उद्धव सरकार के ये मंत्री फिलहाल शिंदे के साथ गुवाहाटी में मौजूद है. राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर उद्धव ठाकरे इन मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग करेंगे, हलांकि अभी चिट्ठी नहीं लिखी है. इससे पहले डिप्टी स्पीकर को चिट्ठी लिखकर 16 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग कर चुके है .
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment