Write For Us

Top afternoon headlines of the day | 08 April 2022 | ABP News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
26 Views
Published
#HindiNews #ABPNews #LatestNews

यूपी के रामपुर में कोर्ट के आदेश पर अवैध दीवार गिराने गए बुलडोजर पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. गुस्साई भीड़ ने सिर्फ बुलडोजर पर पथराव किया और तोड़ फोड़ की बल्कि अमीन अमित कुमार को भी घायल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की धाराएं लगाकर मुकदमा दर्ज किया है.

रामपुर में लोगों ने रोका बुलडोजर का रास्ता

ये पूरा मामला रामपुर के थाना भोट के अंतर्गत आने वाले गांव बांस नगली का है. जहां अदालत के आदेश पर अतिक्रमण को हटाए जाने की कार्रवाई के लिए सरकारी कर्मचारी बुलडोजर लेकर पहुंचे थे. जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. बात यहीं नहीं रुकी उत्तेजित लोगों ने सरकारी कर्मियों पर धावा बोल दिया. इस हमले में अमीन अमित कुमार नाम के शख्स घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

उपजिलाधिकारी ने दी ये जानकारी

उपजिलाधिकारी मनीष मीना ने बताया कि बांस नंगली गांव में एक शिव मंदिर है. उसके बगल में एक दीवार का निर्माण किया गया था. कुछ साल पहले उस दीवार से दौलत राम नाम के एक व्यक्ति का रास्ता अवरुद्ध हो रहा था. वह सिविल कोर्ट गए सिविल कोर्ट से उन्होंने केस लड़ा और केस जीत आए उसी के अनुपालन में, कोर्ट ने अपने 2022 में अमीन को वहां भेजा था. जब इस दीवार को गिराने की कोशिश की गई तो पहले तो अमीन का लोगों से विवाद हुआ और उसके बाद उन्होंने उनके साथ मारपीट की. इस घटना की सूचना मिलते ही सीओ साहब सब मौके पर पहुंचे हम लोगों ने दोनों पक्षों की बात सुनकर उनका आपसी विवाद सुलझाया और जमीन को नाप कर दिया कोर्ट के आदेश का अनुपालन कराया गया. उपजिलाधिकारी ने कहा कि ये विवाद अब सुलझा लिया गया है. इस्पेक्टर साहब को आगे की कार्रवाई के भी आदेश दे दिए गए हैं.

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक 6 अप्रैल को अमीन अमित कुमार द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश अनुपालन में ग्राम बांस नगरी थाना भोट में एक दीवार को गिराया जा रहा था तभी गांव के कुछ लोग आ गए और उनके साथ मारपीट की. इस संबंध में अमीन की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया है. आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment