"...Have tea with 100 Dalits and make them understand that votes are cast on the basis of nationalism, and not on the basis of caste, money or region,..." UP BJP chief Swatantra Dev Singh told party workers at an event, on Sunday.
#UPElections2021 #SwatantraDevSingh
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी के राम भक्तों को लेकर दिए गए बयान से सियासी बवाल मचा हुआ है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अल्वी के बयान का पलटवार किया है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा क्या ऐसे नेता इस तरह की बयानबाजी करके माहौल खराब करना चाहते हैं. राम का अपमान करना मतलब गरीब और दलितों का अपमान है. उन्होंने कहा कि आप जिस भी धर्म को मानते हैं मानिए लेकिन आपको देशहित में काम करना चाहिए. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए देव सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश को बर्बाद किया है.
'देशहित के लिए करें काम'
उत्तर प्रदेश बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ देश का प्रधानमंत्री पूजा पाठ कर रहे हैं पशुपतिनाथ का दर्शन कर रहे हैं गरीब दलितों को पिछड़ों को मकान दे रहे हैं. राम का अपमान मतलब गरीबों का दलितों का अपमान है. देव सिंह ने आगे कहा, "भारत को संत महात्माओं ने बनाया है. राष्ट्र का निर्माण संत महात्मा ऋषि-मुनियों ने किया है यह कोई नेताओं ने राष्ट्र नहीं बनाया है. राष्ट्र कैसे चलेगा स्वयं तय होता है. आप साधारण व्यक्ति हैं ईमानदार व्यक्ति हैं, देश के हित के लिए आपको काम करना चाहिए."
#UPElections2021 #SwatantraDevSingh
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी के राम भक्तों को लेकर दिए गए बयान से सियासी बवाल मचा हुआ है. इसी बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने अल्वी के बयान का पलटवार किया है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा क्या ऐसे नेता इस तरह की बयानबाजी करके माहौल खराब करना चाहते हैं. राम का अपमान करना मतलब गरीब और दलितों का अपमान है. उन्होंने कहा कि आप जिस भी धर्म को मानते हैं मानिए लेकिन आपको देशहित में काम करना चाहिए. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए देव सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक देश को बर्बाद किया है.
'देशहित के लिए करें काम'
उत्तर प्रदेश बीजेपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ देश का प्रधानमंत्री पूजा पाठ कर रहे हैं पशुपतिनाथ का दर्शन कर रहे हैं गरीब दलितों को पिछड़ों को मकान दे रहे हैं. राम का अपमान मतलब गरीबों का दलितों का अपमान है. देव सिंह ने आगे कहा, "भारत को संत महात्माओं ने बनाया है. राष्ट्र का निर्माण संत महात्मा ऋषि-मुनियों ने किया है यह कोई नेताओं ने राष्ट्र नहीं बनाया है. राष्ट्र कैसे चलेगा स्वयं तय होता है. आप साधारण व्यक्ति हैं ईमानदार व्यक्ति हैं, देश के हित के लिए आपको काम करना चाहिए."
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment