Write For Us

Sri Lanka Economic Crisis: 14 सांसदों ने छोड़ा Rajapaksa सरकार का साथ

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
46 Views
Published
श्रीलंका में कंगाली से कोहराम मचा है. आर्थिक संकट से परेशान देश के सभी 26 मंत्रियों का इस्तीफा हो चुका है. देश के ऊपर अरबों रुपये का कर्ज है. कर्ज चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं. लोग महंगाई से त्रस्त हो रहे हैं. एक तरफ तो जरूरी चीजों की भारी किल्लत है और जहां थोड़ा बहुत सामान मिल भी रहा है, वहां कीमते आसमान छू रही हैं. श्रीलंका सरकार के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला और तेज हो गया है. राष्ट्रपति राजपक्षे ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया है. सवाल ये है कि सोने की लंका क्यों सुलग रही है, कैसे श्रीलंका कंगाली की इस कगार पर पहुंचा.

अस्पतालों में बिजली ठप है. बिजली की कमी से हालात ये हो गए हैं कि मरीजों की जरूरी सर्जरी भी नहीं हो पा रही है, कागज की किल्लत के कारण परीक्षाएं रद्द की जा रही है, तेल की कमी से रेल-बस नेवर्क ठप हो गया है, जिससे देशभर की सप्लाई चेन टूट गई है, ईंधन की कमी से घरों के चूल्हे बंद हो चुके हैं और खाने-पीने की चीजों की किल्लत ऐसी हो गई है कि दुकानों में लूटपाट होने लगी है. ????Watch ABP News Live 24/7 https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
Category
Asia
Tags
Gotabaya Rajapaksa, President of Sri Lanka, Sri Lanka
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment