टूरिस्ट गाइड और ड्राइवर मनोज के साथ बातचीत जिन्होंने अपनी गाड़ी में हमको शहर की सैर कराते हुए बताया के श्रीलंका के इन हालातों के चलते अब सैलानी यहां आ नहीं रहे उसके चलते अब परिवार का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है। कहां पहले सैलानी आते थे हम अच्छे से अपने परिवार का खर्च चला पाते थे लेकिन अब हमारे पास पैसा भी नहीं है। ऊपर से पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी दो से 3 गुना हो गई है। पहले जो गाड़ी हम 60$ से $70 8 से 10 घंटे के लिए देते थे अब उसकी कीमत भी दोगुनी से ज्यादा हो गई है ऐसे में भला कौन ले पाएगा। सैलानी इस वजह से भी नहीं आ रहा है क्योंकि यहां पर होटल और रेस्टोरेंट में खाना नहीं है बिजली नहीं है तो अगर वह आएंगे भी तो कहां रहेंगे। इन्हीं हालातों के चलते हमारा पूरा व्यापार ठप हो गया है।
- Category
- Asia
- Tags
- sri lanka crisis explained, sri lanka crisis news, sri lanka crisis 2022
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment