Write For Us

Sonia Gandhi ED Case : ED दफ्तर पहुंचीं सोनिया गांधी, नेशनल हेरल्ड केस में फिर होगा सवाल-जवाब

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
28 Views
Published
नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से आज शाम तक फिर से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर सकती है. ईडी ने सोनिया गांधी की सेहत को देखते हुए तैयारी की है. कहा जा रहा है कि इस दौरान प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) दवाइयों के साथ मौजूद रहेंगी. सोनिया गांधी की तबीयत को देखते हुए ईडी ने लगभग तीन दर्जन सवालों की लिस्ट तैयार की है. ईडी सोनिया से मामले से जुड़े सीधे सवाल पूछेगी और पूछताछ देर शाम तक चल सकती है. बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए ईडी मुख्यालय खासा सतर्क है और अधिकारी मास्क पहनकर पूछताछ करेंगे.

नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं से भी ईडी ने पूछताछ की है. सोनिया गांधी से आज दूसरे दौर की पूछताछ होनी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि सोनिया गांधी दोपहर बाद ईडी के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए मौजूद हो सकती है. वहीं, कांग्रेस के प्रदर्शनों को देखते हुए प्रशासन चुस्त है. राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट के आसपास धारा 144 लगा दी गई है.
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment