ट्विटर के फाउंडर jack dorsey के इस्तीफे के बाद , भारतीय मूल के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए CEO बन गए हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। सिंगर श्रेया घोषाल ने भी उन्हें ट्विटर पर बधाई दी जिसके बाद users ने पराग और श्रेया घोषाल के साथ कनेक्शन ढूंढ़ निकाला। दरअसल श्रेया घोषाल और पराग अग्रवाल बचपन के दोस्त हैं । श्रेया की तरफ से साल 2010 में एक ट्वीट किया था कि मुझे एक और बचपन का दोस्त मिला है! जो खाने का शौकीन है। साथ ही ट्रैवलिंग का शौक रखता है। उन्होंने आगे लिखा था कि पराग एक स्टैनफोर्ड स्कॉलर है! उन्होंने पराग को फॉलो करने की अपील की थी।
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment