Write For Us

Sharad Pawar and 'Dinner Politics': क्या है मायने? | ABP News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
47 Views
Published
#HindiNews #ABPNews #LatestNews

महाराष्ट्र में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों में जारी खींचतान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) चीफ शरद पवार ने कल राजधानी दिल्ली में अपने आवास 6 जनपथ पर महाराष्ट्र के विधायकों के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया. इस पार्टी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत समेत कई नेता शामिल हुए. ये डिनर पार्टी ऐसे दिन पर हुई, जिस दिन शिवसेना नेता संजय राउत के ठिकानों पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की.

डिनर पार्टी में ईडी की कार्रवाई पर नहीं हुई चर्चा

एनसीपी विधायक का दावा है कि इस डिनर पार्टी में संजय राउत पर हुई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई से जुड़ी कोई चर्चा नहीं हुई. कल ईडी ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत अलीबाग में राउत और उनके परिवार से जुड़े आठ भूखंड और मुंबई के दादर उपनगर में एक फ्लैट को कुर्क किया था.

शरद पवार के घर नेताओं के जमघट से निकलने लगे राजनीतिक मायने

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के विधायक लोकसभा सचिवालय की ओर से आयोजित दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं. इससे पहले, महाराष्ट्र के विधायकों ने चाय पार्टी पर राउत से उनके आवास पर मुलाकात की थी. शरद पवार को यूपीए चेयरपर्सन बनाने को लेकर भी मुहिम चल रही है. हालांकि वो खुद इसको लेकर अनिच्छा जता चुके हैं, लेकिन उनके घर पर नेताओं के इस जमघट के राजनीतिक मायने तो जरूर निकाले जाएंगे. ????Watch ABP News Live 24/7 https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment