Write For Us

Security BEEFED UP in Delhi post spotting of IED few days before Republic Day

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
37 Views
Published
दिल्ली के गाजीपुर फूल बाजार में आईईडी मिला. आज सुबह एक लावारिस बैग में आईईडी उपकरण मिला, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले हुई है. घटना को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 10 बजकर करीब 19 मिनट पर इसकी सूचना मिली.

एनएसजी ने इलाकों को घेरा

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बाजार में धातु का संदिग्ध डब्बा मिला है. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारी, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और इलाके को घेर लिया.

एनएसजी के एक अधिकारी ने बताया, ''हमें दिल्ली पुलिस ने सुबह 11 बजे के आसपास संदिग्ध वस्तु के बारे में सूचित किया. आईईडी को नियंत्रित विस्फोट तकनीक का उपयोग करके नष्ट कर दिया गया है. आईईडी के नमूने एकत्र किए गए हैं और विस्फोटक का पता लगाया जाएगा और दिल्ली पुलिस को सूचित किया जाएगा. ''आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काले रंग के बैग का वजन करीब तीन किलोग्राम था. बम से बचाव वाले सूट पहने एनएसजी कर्मियों को घटनास्थल पर देखा गया.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment