बॉलीवुड के दबंग खान यारों के यार हैं उनकी दरियादिली तो किसी से छुपी नहीं हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ में वो जितने एक्टिव हैं परिवार के साथ भी उतना ही टाइम स्पेंड करते हैं. सलमान खान अक्सर अपने परिवार के साथ फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं और एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई कह उठेगा 'सो क्यूट...' इस वीडियो में सलमान खान घर टेरेस पर नजर आ रहे हैं और बंदरों को चिप्स और केले खिलाते दिख रहे हैं.
#SalmanKhan
सलमान खान ने शेयर किया वीडियो
सलमान ने जो वीडियो शेयर किया है वो घर के टेरेस का नजर आ रहा है. जहां एक ऊंचा सा फाउंटेन लगा है जिस पर दो बंदर दिखाई दे रहे हैं, सलमान एक बंदर को चिप्स खिलाते हैं ये देखकर दूसरा बंदर भी उनके पास आ जाता है, सलमान उससे बात करते हैं और उसे भी चिप्स खिलाने लगते हैं. इसके बाद उनकी गोद में बहन अर्पिता खान की बेटी आयत शर्मा भी दिखाई देती हैं. सलमान आयत के हाथ से भी चिप्स बंदरों को ऑफर कराते हैं, जिसके बाद आयत जोर-जोर से हंसने लगती है और तालियां बजाते दिखाई देती है. आयत के साथ सलमान भी हंसते है और फिर वो केला लेकर बंदरों को खिलाते हैं.
#SalmanKhan #BiggBoss
#SalmanKhan
सलमान खान ने शेयर किया वीडियो
सलमान ने जो वीडियो शेयर किया है वो घर के टेरेस का नजर आ रहा है. जहां एक ऊंचा सा फाउंटेन लगा है जिस पर दो बंदर दिखाई दे रहे हैं, सलमान एक बंदर को चिप्स खिलाते हैं ये देखकर दूसरा बंदर भी उनके पास आ जाता है, सलमान उससे बात करते हैं और उसे भी चिप्स खिलाने लगते हैं. इसके बाद उनकी गोद में बहन अर्पिता खान की बेटी आयत शर्मा भी दिखाई देती हैं. सलमान आयत के हाथ से भी चिप्स बंदरों को ऑफर कराते हैं, जिसके बाद आयत जोर-जोर से हंसने लगती है और तालियां बजाते दिखाई देती है. आयत के साथ सलमान भी हंसते है और फिर वो केला लेकर बंदरों को खिलाते हैं.
#SalmanKhan #BiggBoss
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment