#HindiNews #ABPNews #LatestNews
रूस-यूक्रेन युद्ध को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. सैकड़ों सैनिक और निर्दोष नागरिक अब तक इस युद्ध में जान गंवा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार एजेंसी के मुताबिक अब तक यूक्रेन में 1,417 नागरिक मारे जा चुके हैं और 2,038 लोग घायल हो चुके हैं. इसमें मारियुपोल और इरपिन का आंकड़ा नहीं है.
यूएन की एजेंसी का मानना है कि आंकड़ा मारियुपोल, इरपिन, इजियम और वोलनोवाका में ज्यादा हो सकता है. रूस के जाने के बाद कीव ओब्लास्ट से 410 नागरिकों के शवों को बाहर निकाला गया है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि करीब डेढ़ लाख लोग मारियुपोल में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मारियुपोल से बाहर मानवीय गलियारों के संबंध में रूसी कब्जे वाले बलों के साथ समझौता करना संभव नहीं था, न ही मानवीय सहायता लाने के लिए.
इसके अलावा यूक्रेन के कलाकारों और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में मौजूद दर्शकों को संबोधित किया. जेलेंस्की ने एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो में कहा, 'हम रूस से युद्ध कर रहे हैं, जिसमें धमाकों के साथ-साथ बदसूरत शांति भी आई है. यह मृत शांति है. इस शांति को अपने संगीत से भर दीजिए. '
जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा, 'इस सन्नाटे को अपने संगीत से भरिए. हमारी कहानी बताने के लिए इसे आज ही करिए. सोशल मीडिया नेटवर्क,टेलीविजन पर युद्ध के बारे में सच्चाई बताइए. जिस भी तरह से हमारी मदद कर सकते हैं,करिए और तब हमारे शहरों में शांति आएगी.'
जेलेंस्की के इस संदेश के बाद जॉन लेजेंड ने यूक्रेनी संगीतकार सिउज़ाना इग्लिडन और मिका न्यूटन के साथ अपना गीत "फ्री" गाया,इस दौरान उनके पीछे की स्क्रीन में युद्ध से जुड़ी तस्वीरें दिखाई जा रही थीं.
रूस-यूक्रेन युद्ध को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. सैकड़ों सैनिक और निर्दोष नागरिक अब तक इस युद्ध में जान गंवा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार एजेंसी के मुताबिक अब तक यूक्रेन में 1,417 नागरिक मारे जा चुके हैं और 2,038 लोग घायल हो चुके हैं. इसमें मारियुपोल और इरपिन का आंकड़ा नहीं है.
यूएन की एजेंसी का मानना है कि आंकड़ा मारियुपोल, इरपिन, इजियम और वोलनोवाका में ज्यादा हो सकता है. रूस के जाने के बाद कीव ओब्लास्ट से 410 नागरिकों के शवों को बाहर निकाला गया है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि करीब डेढ़ लाख लोग मारियुपोल में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मारियुपोल से बाहर मानवीय गलियारों के संबंध में रूसी कब्जे वाले बलों के साथ समझौता करना संभव नहीं था, न ही मानवीय सहायता लाने के लिए.
इसके अलावा यूक्रेन के कलाकारों और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ग्रैमी अवॉर्ड्स में मौजूद दर्शकों को संबोधित किया. जेलेंस्की ने एक प्री-रिकॉर्डेड वीडियो में कहा, 'हम रूस से युद्ध कर रहे हैं, जिसमें धमाकों के साथ-साथ बदसूरत शांति भी आई है. यह मृत शांति है. इस शांति को अपने संगीत से भर दीजिए. '
जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा, 'इस सन्नाटे को अपने संगीत से भरिए. हमारी कहानी बताने के लिए इसे आज ही करिए. सोशल मीडिया नेटवर्क,टेलीविजन पर युद्ध के बारे में सच्चाई बताइए. जिस भी तरह से हमारी मदद कर सकते हैं,करिए और तब हमारे शहरों में शांति आएगी.'
जेलेंस्की के इस संदेश के बाद जॉन लेजेंड ने यूक्रेनी संगीतकार सिउज़ाना इग्लिडन और मिका न्यूटन के साथ अपना गीत "फ्री" गाया,इस दौरान उनके पीछे की स्क्रीन में युद्ध से जुड़ी तस्वीरें दिखाई जा रही थीं.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment