उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी वीडियो जारी कर रूस की मांगों के आगे झुकने के संकेत दे चुके हैं. जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन रूस को सुरक्षा गारंटी देने, तटस्थ रहने और खुद को न्यूक्लियर फ्री स्टेट घोषित करने करने के लिए तैयार है. हम डोनबास का जटिल मुद्दा भी मिल बैठकर सुलझाने के लिए तैयार हैं. आज होने वाली बातचीत से मॉस्को को भी बड़ी उम्मीदें हैं क्योंकि 34 दिन की जंग के बाद रूस अब तक यूक्रेन के किसी भी बड़े शहर पर पूरी तरह कब्जा नहीं कर पाया है. हमले में सिर्फ यूक्रेन को ही नुकसान नहीं पहुंचा है. यूक्रेन ये दावा करता रहा है कि रूस के हजारों सैनिक भी इस युद्ध में मारे गए. यूक्रेन के सैनिकों ने भी रूस के टैंकों समेत दूसरे हथियारों को नुकसान पहुंचाया है. WATCH LIVE: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc ????Watch ABP News Live 24/7 https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news hindi, ABp hindi news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment