Write For Us

Priyanka Gandhi's NEW ALLEGATIONS against BJP, PM Modi and HM Amit Shah

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
74 Views
Published
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जनसभाओं में भीड़ जुटाने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. उन्होंने यह दावा भी किया कि जनता अब भाजपा की राजनीति को समझ चुकी है, इसलिए पैसे खर्च करके चेहरा बचाने की कवायद की जा रही है.
#PriyankaGandhi
#PMModi #UPElections #AmitShah

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट किया, ''लॉकडाउन के दौरान जब दिल्ली से लाखों श्रमिक बहन-भाई पैदल चलकर यूपी में अपने गांवों की तरफ लौट रहे थे, उस समय भाजपा सरकार ने श्रमिकों को बसें उपलब्ध नहीं कराई थीं. लेकिन, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की रैलियों में भीड़ लाने के लिए सरकार जनता की गाढ़ी कमाई के करोड़ों रुपये खर्च कर रही है.''




प्रियंका गांधी ने दावा किया, ''यूपी के गांव-गांव में भाजपा के प्रति गहरी नाराजगी है. भाजपा की 'जुमलों की दुकान, फीके पकवान' वाली राजनीति को बच्चा-बच्चा समझ चुका है. इसलिए करोड़ों रुपये लगा कर, केवल चेहरा बचाने की कवायद चल रही है.''
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment