#HindiNews #ABPNews #LatestNews
प्रयागराज में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतकों में पति-पत्नी समेत 12, 07 और 05 साल की तीन बेटियां शामिल हैं. घटना के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कड़ा वार किया है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा, आखिर उनका बुलडोजर कहां चल रहा है?
दरअसल, समाजवादी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखते हुए कहा, अपराध की सुबह, अपराध की शाम, दिन, तारीख बदलते, नहीं बदलता यूपी में जंगलराज. पार्टी ने आगे कहा, प्रयागराज में राहुल तिवारी समेत उनके परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से काट कर नृशंस हत्या विचलित करने वाली घटना है. समूचा यूपी अपराधियों से कांप रहा. सीएम बताएं उनका बुलडोजर आखिर कहां चल रहा?
प्रयागराज में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतकों में पति-पत्नी समेत 12, 07 और 05 साल की तीन बेटियां शामिल हैं. घटना के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कड़ा वार किया है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा, आखिर उनका बुलडोजर कहां चल रहा है?
दरअसल, समाजवादी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखते हुए कहा, अपराध की सुबह, अपराध की शाम, दिन, तारीख बदलते, नहीं बदलता यूपी में जंगलराज. पार्टी ने आगे कहा, प्रयागराज में राहुल तिवारी समेत उनके परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से काट कर नृशंस हत्या विचलित करने वाली घटना है. समूचा यूपी अपराधियों से कांप रहा. सीएम बताएं उनका बुलडोजर आखिर कहां चल रहा?
- Category
- Asia
- Tags
- prayagraj, prayagraj news, prayagraj news today
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment