Write For Us

PM Modi in Gujarat: क्या है Command and Control Centre जहां पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी? | ABP News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
34 Views
Published
#HindiNews #ABPNews #LatestNews

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अप्रैल से राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे. पीएम शाम को यहां पहुंचेंगे और सबसे पहले शिक्षा विभाग के कमांड सेंटर का दौरा करने गांधीनगर जाएंगे. इसके बाद 19 अप्रैल को वह देवदार में बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे और एक महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही पीएम डब्ल्यूएचओ के सहयोग से जामनगर में बन रहे आयुर्वेदिक केंद्र का भी शिलान्यास करेंगे.

ये रहेगा शेड्यूल

18 और 19 अप्रैल के कार्यक्रमों के बाद अगले दिन यानी 20 तारीख को पीएम मोदी आयुष मंत्रालय के दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होंगे. बाद में वह दाहोद जाएंगे और एक आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे. साथ ही पीएम मोदी दाहोद जिले के उचवां गांव में पशु देखभाल केंद्र का उद्घाटन करेंगे. 45 लाख रुपये की लागत से बने इस पशु केंद्र का उद्देश्य आदिवासी जिले में मानव-पशु संघर्ष की घटनाओं को कम करना है, जहां से लगातार तेंदुए के हमले की खबरें आती रहती है. पीएम मोदी 20 अप्रैल को दाहोद के खारोद गांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसी दौरान पशु केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे.इन सारे कार्यक्रमों के बाद पीएम अहमदाबाद लौटेंगे और बाद में रात में नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

पिछली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने तीन रोड शो किए

बता दें कि पीेएम मोदी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किये जाने के एक दिन बाद 11 मार्च को राज्य की यात्रा की थी. गुजरात की अपनी पिछली यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने तीन रोड शो किये थे. राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी इस हफ्ते के आखिर में अपने गृह राज्य गुजरात की यात्रा करने की संभावना है.
Category
Asia
Tags
pm modi, narendra modi, pm narendra modi
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment