PM Modi on ABP News ahead of elections 2022 | Uttar Pradesh Polls | Assembly Elections 2022
#PMModiExclusive #PMModi #Elections2022
अजय मिश्र टेनी पर क्या बोले पीएम?
पीएम मोदी ने लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, "सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी. जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी. राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है."
"हारने पर मिठाई बांटने का किया ज़िक्र"
न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर ही जीतने लगी है. हमने बहुत पराजय देखे हैं, ज़मानत ज़ब्त होती देखी हैं. एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की ज़मानत बच गई."
#PMModiExclusive #PMModi #Elections2022
अजय मिश्र टेनी पर क्या बोले पीएम?
पीएम मोदी ने लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, "सुप्रीम कोर्ट जो कमेटी बनाना चाहती थी, राज्य सरकार ने सहमति दी. जिस जज के नेतृत्व में जांच चाहती थी सरकार ने सहमति दी. राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है तभी सुप्रीम कोर्ट की इच्छा के अनुसार सारे निर्णय करती है."
"हारने पर मिठाई बांटने का किया ज़िक्र"
न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी हार-हार कर ही जीतने लगी है. हमने बहुत पराजय देखे हैं, ज़मानत ज़ब्त होती देखी हैं. एक बार जनसंघ के समय चुनाव हारने पर भी मिठाई बांटी जा रही थी, तो हमने पूछा की हारने पर मिठाई क्यों बांट रहे हैं? तब बताया गया कि हमारे तीन लोगों की ज़मानत बच गई."
- Category
- Asia
- Tags
- pm modi exclusive, pm modi exclusive interview, modi live
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment