#HindiNews #ABPNews #LatestNews
भारत के फौरन बाद रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पाकिस्तान पहुंचे तो इस दौरे पर भारतीय निगाहें भी लगी रहीं. वहीं इस्लामाबाद में रूसी विदेश मंत्री और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच हुई बात बातचीत ने भारत के लिए काफी गौर के सबब भी दिए हैं. रूस ने जहां आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान की हौसला अफजाई से लेकर उसे विशेष सैनिक सजो-समान देने का भरोसा दिया, वहीं पाकिस्तानी फौज के साथ साझा युद्धाभ्यास बढ़ाने का भी ऐलान किया. इतना ही नहीं रूस ने पाक के साथ परमाणु सहयोग का दरवाजा भी खोला दिया.
इस्लामाबाद में रूस और पाकिस्तान दोनों की तरफ से रिश्तों में नई गर्मजोशी दिखाने की कवायद साफ नजर आई. हवाई अड्डे पर लावरोव के स्वागत के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्री की मौजूदगी से लेकर बातचीत के दौरान रूस से अपने रिश्ते सुधारने के ललक की नुमाइश तक, इसे नई और खास शुरुआत दिखाने की कवायद नज़र आई.
पाकिस्तानी की तरफ से मेज़बानी में गर्मजोशी की नुमाइश दिखाई गई तो वहीं रूस ने भी रिश्तों की करवट का संदेश साफ किया. ऐसे में बुधवार दोपहर को द्विपक्षीय वार्ता के बाद मीडिया के आगे रु-ब-रु पाक और रूस के विदेश मंत्रियों ने इस नई दोस्ती को दिखाने का प्रयास भी किया.
भारत के फौरन बाद रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव पाकिस्तान पहुंचे तो इस दौरे पर भारतीय निगाहें भी लगी रहीं. वहीं इस्लामाबाद में रूसी विदेश मंत्री और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच हुई बात बातचीत ने भारत के लिए काफी गौर के सबब भी दिए हैं. रूस ने जहां आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान की हौसला अफजाई से लेकर उसे विशेष सैनिक सजो-समान देने का भरोसा दिया, वहीं पाकिस्तानी फौज के साथ साझा युद्धाभ्यास बढ़ाने का भी ऐलान किया. इतना ही नहीं रूस ने पाक के साथ परमाणु सहयोग का दरवाजा भी खोला दिया.
इस्लामाबाद में रूस और पाकिस्तान दोनों की तरफ से रिश्तों में नई गर्मजोशी दिखाने की कवायद साफ नजर आई. हवाई अड्डे पर लावरोव के स्वागत के लिए पाकिस्तानी विदेश मंत्री की मौजूदगी से लेकर बातचीत के दौरान रूस से अपने रिश्ते सुधारने के ललक की नुमाइश तक, इसे नई और खास शुरुआत दिखाने की कवायद नज़र आई.
पाकिस्तानी की तरफ से मेज़बानी में गर्मजोशी की नुमाइश दिखाई गई तो वहीं रूस ने भी रिश्तों की करवट का संदेश साफ किया. ऐसे में बुधवार दोपहर को द्विपक्षीय वार्ता के बाद मीडिया के आगे रु-ब-रु पाक और रूस के विदेश मंत्रियों ने इस नई दोस्ती को दिखाने का प्रयास भी किया.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment