Write For Us

Pakistan Political Crisis के बीच Imran Khan की नई चाल | ABP News

Video Player is loading.
Current Time 0:00
Duration 0:00
Loaded: 0%
Stream Type LIVE
Remaining Time 0:00
 
1x
Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
81 Views
Published
#HindiNews #ABPNews #LatestNews

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से करीब 14 घंटे पहले इमरान खान की पार्टी (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफी) ने राजधानी इस्लामाबाद में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया. इमरान खान पहले खुद इस जलसे में आने वाले थे लेकिन ऐन वक्त पर नहीं पहुंचे. इस्लामाबाद के डी चौक पर इमरान खान के समर्थकों ने कल रात एक बड़ा जलसा किया. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले की रात को हुए यह जलसा इमरान खान की पार्टी की तरफ से शक्ति प्रदर्शन की तरह था.

अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करवाने और संसद भंग करवाने के बाद इमरान खान अब पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गए हैं. हालांकि पाकिस्तान की पिक्चर अभी बाकी है क्योंकि आज सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ा फैसला आ सकता है

खान की पार्टी और समूचे विपक्ष के बीच खिंची तलवारें
इमरान खान की पार्टी आक्रामक अंदाज में है तो विपक्ष भी लगातार मोर्चे पर डटा हुआ है. पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों का भी शक्ति प्रदर्शन जारी है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने ऐसे ही एक प्रदर्शन में शरीक हुए. उन्होंने कहा कि इमरान खान का राज खत्म हो चुका है. तो पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी और समूचे विपक्ष के बीच तलवारें खिंची हुई हैं. वैसे भी आज बड़े फैसले का दिन है. सड़कों पर चल रहे ये शक्ति प्रदर्शन आगे क्या रुख अख्तियार करते हैं, ये आज पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पता चल जाएगा.

पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता के हालात चरम पर हैं. इस हालात में पाकिस्तान सरकार और सेना के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गये हैं. जहां प्रधानमंत्री इमरान खान इस अस्थिरता के पीछे अमेरिका को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं पाकिस्तानी सेना के जनरल कमर बाजवा यूएस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बाजवा ने अमेरिका की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुये कहा कि अमेरिका से हमारे अच्छे संबंध हैं. वहीं जनरल बाजवा ने यूक्रेन पर रूस के हमले की भी आलोचना की है. बाजवा ने कहा कि हम अमेरिका के साथ एक विस्तृत ऐतिहासिक, सामरिक संबंध रखते हैं. कई आपातकालीन अवसरों पर अमेरिका ने हमारी काफी मदद की है.

क्या बोले थे इमरान ?

अपने संबोधन के बीच में अमेरिका का नाम लेकर इमरान खान ने दावा करते हुए कहा कि, अमेरिका की तरफ से धमकी वाली चिट्ठी आई थी. वो चिट्ठी मेरे खिलाफ थी. उन्होंने कहा कि चिट्ठी में अविश्वास प्रस्ताव की बात थी. चिट्ठी में कहा गया था कि इमरान खान अगर प्रधानमंत्री रहे तो हमारे रिश्ते आपके मुल्क के साथ खराब हो जाएंगे. चिट्ठी में कहा गया कि इमरान खान चला जाए तो पाकिस्तान को माफ करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रची गई.

क्या रही अमेरिका की प्रतिक्रिया

इस मामले में वाशिंगटन स्थित अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि अमेरिका पाकिस्तान में संवैधानिक प्रक्रिया का समर्थन करता है. इमरान खान द्वारा लगाए गए आरोपों में जरा भी सच्चाई नहीं है. अधिकारी ने कहा कि हम पाकिस्तान की संवैधानिक प्रक्रिया और वैध शासन का सम्मान और समर्थन करते हैं.

बता दें कि इमरान खान का विदेशी साजिश वाला ट्रिक आखिरी पलों में काम कर गया था. रविवार को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से कुछ समय पहले ही डिप्टी स्पीकर ने अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. उन्होंने इसके पीछे काफी हद तक साजिश वाली बात को ही वजह बताई थी.
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment