नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर में नए केस की संख्या कम होने की नाम नहीं ले रही है. पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या चालीस हजार के आसपास है. इस बीच असम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पूर्वी असम के डिब्रूगढ़ जिले में एक महिला डॉक्टर कोरोनावायरस के 'अल्फा' और 'डेल्टा' दोनों रूपों से संक्रमित हो गई. एक्सपर्ट्स ने इसे देश में इस तरह का पहला मामला बताया है.
ICRC के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि असम में महिला डॉक्टर को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी थीं. दूसरी डोज़ लेने के एक महीने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उनमें बेहद हल्के लक्षण हैं लेकिन अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं है. ICMR-RMRC के बिस्वज्योति बरकाकोटी ने कहा, "यह शायद भारत में इस तरह का पहला मामला है. हम मामले की रिपोर्टिंग और दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया में हैं."
ICRC के स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि असम में महिला डॉक्टर को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी थीं. दूसरी डोज़ लेने के एक महीने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उनमें बेहद हल्के लक्षण हैं लेकिन अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं है. ICMR-RMRC के बिस्वज्योति बरकाकोटी ने कहा, "यह शायद भारत में इस तरह का पहला मामला है. हम मामले की रिपोर्टिंग और दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया में हैं."
- Category
- Asia
- Tags
- assam doctor, cororna two varients, two variants at once
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment