Write For Us

No-confidence motion के बाद Pakistan PM Imran Khan का नया षड्यंत्र समझिए | ABP News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
45 Views
Published
#HindiNews #ABPNews

Pakistan Prime Minister Imran Khan is troubled these days. The only reason is the no-confidence motion against him. This is why Imran Khan is playing a new move. The main motive of Imran Khan is to attack the Pakistani Army and keep ruling. How is he doing so? Take a look at the explainer report of ABP News

इमरान खान अपने राजनीतिक करियर की सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं. उनके खिलाफ विपक्ष जहां अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है वहीं उनकी पार्टी के करीब दो दर्जन विधायकों के बागी तेवरों ने भी उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हम आपको इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम की जानकारी 5 बड़ी बातों में देंगे: -

8 मार्च विपक्ष ने दिया अविश्वास प्रस्ताव
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के करीब 100 सांसदों ने आठ मार्च को नेशनल असेम्बली सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव दिया था. इसमें आरोप लगाया गया है कि इमरान नीत पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार देश में आर्थिक संकट और मुद्रास्फीति के लिए जिम्मेदार है.

25 मार्च को होगा नेशनल असेम्बली का 41वां सत्र
नेशनल असेम्बली सचिवालय ने रविवार को अधिसूचना जारी कर अहम सत्र को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी. अधिसूचना के अनुसार, ‘‘सत्र शुक्रवार (25 मार्च) को सुबह 11 बजे शुरू होगा और यह मौजूदा नेशनल असेम्बली का 41 वां सत्र होगा.’’ विपक्ष ने कानूनी आवश्यकताओं के अनुसार 21 मार्च तक सत्र बुलाने की मांग की थी. हालांकि बाद में संयुक्त विपक्ष ने यह कहते हुए अपने रुख में नरमी दिखाई थी कि पाकिस्तान के राजनीतिक उथल-पुथल के कारण (ओआईसी के) कार्यक्रम को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा.

प्रस्ताव स्वीकार हुआ तो वोटिंग होगी
संसद का निचला सदन प्रधानमंत्री के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 25 मार्च को विचार करेगा. अगर इस प्रस्ताव को सदन औपचारिक रूप से स्वीकार कर लेता है, तो तीन से सात दिनों के बीच मतदान कराया जाना चाहिए.

इस स्थिति में हट सकते हैं इमरान
इमरान खान गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं और अगर कुछ सहयोगी दल पाला बदलने का फैसला करते हैं तो उन्हें हटना पड़ सकता है. खान को हटाने के लिए विपक्ष को 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में 172 वोटों की जरूरत है. इमरान की पार्टी के सदन में 155 सदस्य हैं और सरकार में बने रहने के लिए उन्हें कम से कम 172 सांसदों की जरूरत है. उनकी पार्टी बहुमत के लिए कम से कम छह राजनीतिक दलों के 23 सदस्यों का समर्थन ले रही है.

ये है इमरान की सबसे बड़ी परेशानी
प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले सत्तारूढ पार्टी के करीब 24 बागी सांसद खुलकर विरोध में उतर आए हैं, जबकि सरकार ने विपक्षी दलों पर सांसदों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाये हैं. इमरान खान ने अपनी पार्टी के बागी सांसदों से कहा है कि यदि पार्टी में वापस आ जाते हैं तो वह उन्हें माफ करने को तैयार हैं.
Category
Asia
Tags
Abp news hindi, ABp hindi news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment