Write For Us

Nitin Gadkari Exclusive: What is 'politics' all about? | Ideas of India

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
39 Views
Published
#HindiNews #ABPNews भविष्य के भारत की सोच के लिए एबीपी नेटवर्क पर आईडियाज ऑफ इंडिया का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश की कई प्रमुख हस्तियां शामिल हो रही हैं, इन हस्तियों में से एक नाम है केंद्रीय नितिन गडकरी का. कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कई अहम बातों पर अपना नजरिया साझा किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एबीपी लाइव से बातचीत में कहा कि किसी भी देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण जो बात होती है, वो है गुड गवर्नेंस. गडकरी ने कहा कि बीजेपी के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वो है राष्ट्रवाद. उन्होंने कहा कि राजनीति पैसे कमाने का जरिया नहीं होती है.

उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस और विकास ज्यादा जरूरी है इसके साथ ही तीसरी चीज है अंत्योदय. जिन गरीबों के पास रोटी, कपड़ा और मकान जैसी चीजें नहीं हैं, उन तक वो पहुंचें. इन्हीं चीजों के आधार पर बीजेपी ने यूपी में काम किया. गडकरी ने कहा कि हिंदुत्व का प्रजेंटेशन गलत तरीके से किया जाता है. उन्होंने कहा कि धर्म जाति या जेंडर के आधार पर डिस्क्रिमिनेशन हमें मान्य नहीं है. गडकरी ने ये भी कहा कि हिंदू जन्म पद्धति है, धर्म कर्म का नाम. हमारी सरकार ने किसी भी जाति, धर्म और भाषा के आधार पर भेदभाव नहीं किया.
Category
Asia
Tags
Abp news hindi, ABp hindi news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment