Write For Us

Nisha Rawal files FIR against husband Karan Mehra | Full Story Here | Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
68 Views
Published
The #YehRishtaKyaKehlataHai star actor, #KaranMehra , has landed in trouble post FIR against him. Karan Mehra's wife, #NishaRawal , has registered a case against him as she alleged domestic violence. The duo got married after dating for years

टीवी के जाने माने एक्टर करन मेहरा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उन पर उनकी पत्नी निशा रावल ने डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कराया है. निशा ने अपनी शिकायत में कहा है कि करन मेहरा ने उनके साथ पहले लड़ाई की और फिर मारपीट पर उतारू हो गए.

इसके बाद निशा रावल ने गोरेगाव पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया. शिकायत के बाद पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार किया. करन मेहरा पर पर धारा 336, 337, 332, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है.

आज करन मेहरा की कोर्ट में पेशी होगी.

आपको बता दें कि काफी दिनों से करन और निशा की शादी में अनबन की खबरें चल रही थीं. हाल ही में करन ने ऐसी खबरों को झूठा बताया था. सोमवार को दिए एक इंटरव्यू में करन ने कहा था कि कोविड के दौरान निशा ने उनका पूरा ख्याल रखा.

करन ने इस इंटरव्यू में कहा था कि वो बीते दिनों पंजाबी प्रोजेक्ट को लेकर शूटिंग में बिजी थी. ये बीते 2 हफ्ते उनके लिए बहुत तनावपूर्ण रहे. उन्होंने बताया कि वो शूटिंग कर रहे थे कि इस दौरान उन्हें शरीर में दर्द हुआ और बहुत थके हुए महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने शरीर में कोरोना के सिम्टम्स दिख रहे थे. करण ने बताया कि वो मुंबई लौटे और उन्होंने टेस्ट कराया जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगिटिव रही लेकिन बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. हालांकि कि अब वो खुद को काफी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया, ''मेरी तबियत ठीक नहीं थी. मेरी पत्नी निशा ने मेरा पूरा ख्याल रखा.''

2012 में हुई थी शादी
करन मेहरा और निशा रावल ने करीब 6 साल डेटिंग के बाद 2012 में शादी रचाई. दोनों की मुलाकात हंसते-हंसते के सेट पर हुई थी. जब करन मेहरा बिग बॉस में गए थे तभी निशा प्रेग्नेंट थीं. दोनों का एक बेटा है जिसका जन्म 2017 में हुआ.

काम की बात करें तो करन मेहरा को Yeh Rishta Kya Kehlata Hai सीरियल में नैतिक सिंघानिया के रोल से पॉपुलैरिटी मिली. वहीं निशा ने फिल्म हंसते-हंसते, Rafoo Chakkar में काम किया है. टीवी की बात करें तो ये जोड़ी नच बलिए में साथ नज़र आ चुकी है.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment