श्रीलंका (Sri Lanka) में मची भारी उथल-फुथल के बीच राष्ट्रपति (President) गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) के छोटे भाई और पूर्व वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे (Basil Rajapaksa) देश छोड़ने के फिराक में थे लेकिन एयरपोर्ट (Airport) पर यात्रियों और अधिकारियों के विरोध की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा. ‘कोलंबो गैजेट’ के मुताबिक राजपक्षे ने भंडारनायके इंटरनेट एयरपोर्ट (Bandaranaike Internet Airport) के 'सिल्क रूट' लाउंज से निकलने की कोशिश की, लेकिन कुछ यात्रियों ने उन्हें देख लिया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यात्रियों को आपत्ति जताते हुए और पूर्व वित्त मंत्री को जाने की अनुमति नहीं देने की मांग करते हुए दिखाया गया है.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment