अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) ताइवान (Taiwan) यात्रा को लेकर चीन (China) लगातार अमेरिका को अंजाम भुगतने की धमकी दे रहा है तो वहीं चीनी विदेश मंत्री (China Foreign Minister) ने चेतावनी दी है कि बीजिंग (Beijing) को नाराज करने वालों की खैर नहीं है. चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्री वांग यी (China Foreign Minister Wang Yi) ने चेतावनी दी है कि जो बीजिंग को नाराज करेगा, उसे सजा मिलेगी. नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ''यह एक पूरा तमाशा है. अमेरिका (America) तथाकथित लोकतंत्र (Democracy) की आड़ में चीन की संप्रभुता का उल्लंघन कर रहा है. प्रवक्ता ने आगे कहा, ''नैंसी पेलोसी की यात्रा ताइवान में लोकतंत्र के बारे में नहीं है, यह चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के बारे में एक मुद्दा है.''
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment