Write For Us

Mumbai loudspeaker reality check: Are rules being followed or not? | ABP News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
36 Views
Published
#HindiNews #ABPNews #LatestNews

धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने का विवाद चर्चाओं में आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सभी धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर बैन करते हुए उन्हें उतारने का आदेश जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद यूपी के मऊ (Mau) में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सभी मंदिर-मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारने की मुहिम चलाते हुए अधिकतर धार्मिक संस्थानों से प्रशासन द्वारा नोटिस के बाद लाउडस्पीकर उतार दिए गए हैं. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के चलते कई जगह लोगों ने खुद पहल करते हुए मंदिर-मस्जिदों से लाउडस्पीकर और साउंड सिस्टम को या तो उतार लिया है या फिर बंद कर दिया है.

मौलवी ने क्या कहा
जहां एक तरफ मुस्लिम और हिंदू समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सही बताते हुए स्वागत किया है तो वहीं मस्जिद के मौलवी ने कहा है कि देश संविधान से चलता है और हिंदुस्तान का संविधान हमेशा न्यायप्रिय रहा है. देश में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो गाइडलाइन जारी की है हम उसका स्वागत करते हैं लेकिन कहीं ना कहीं इस आदेश को उस समय जारी किया गया जब देश में रमजान का महीना चल रहा है.

मौलवी ने कहा, हम लोग नमाज पढ़ते वक्त किसी भी तरह का शोर शराबा या लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करते हैं लेकिन दोपहर की नमाज के वक्त लाउडस्पीकर से अजान की जाती है जिससे मुस्लिम धर्म को मानने वाले लोग अजान सुनकर सुबह उठते हैं और नमाज पढ़ते हैं. रमजान के महीने में भी सुबह लोगों को सहरी के लिए उठाया जाता है.
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment