Master Stroke: चक्रवात के 'चक्रव्यूह' की ग्राउंड रिपोर्ट | 'यास' का कहर कैसे होगा कम? | ABP News
#MasterStroke #RomanaIsarKhan #ABPNews
चक्रवाती तूफान यास का खतरा बंगाल और नॉर्थ ओडिशा के तटीय इलाकों पर बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो ऐसी आशंका है कि चौबीस घंटे के भीतर यह चक्रवात भारी तूफान में बदल सकता है. आईएमडी के इस अलर्ट के बाद राज्य सरकारें किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पूरी तरह से सतर्क हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रावत के चलते तटीय इलाकों में दो से चार मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. इसके साथ ही, करीब 155 से 165 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवा के चलने की उम्मीद जताई गई है. चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिसा में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं.
#MasterStroke #RomanaIsarKhan #ABPNews
चक्रवाती तूफान यास का खतरा बंगाल और नॉर्थ ओडिशा के तटीय इलाकों पर बना हुआ है. भारतीय मौसम विभाग की मानें तो ऐसी आशंका है कि चौबीस घंटे के भीतर यह चक्रवात भारी तूफान में बदल सकता है. आईएमडी के इस अलर्ट के बाद राज्य सरकारें किसी तरह की अनहोनी से बचने के लिए पूरी तरह से सतर्क हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि चक्रावत के चलते तटीय इलाकों में दो से चार मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं. इसके साथ ही, करीब 155 से 165 किलोमीटर की तेज रफ्तार से हवा के चलने की उम्मीद जताई गई है. चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिसा में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं.
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment