Mumbai News: दशहरे के दिन मुंबई में शिवसेना के दोनों गुटों ने अपनी रैली की. उद्धव ठाकरे गुट की रैली शिवाजी पार्क में हुई तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की रैली बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स के मैदान में रैली की. दोनों गुटों की रैलियों में अच्छी भीड़ जुटी. दोनों गुटों ने अपनी-अपनी रैलियों को सफल और ऐतिहासिक बताया है. वहीं अगर मुंबई पुलिस सूत्रों की माने तो दशहरा रैली में दोनों मैदान भरे रहे यानि कि उनकी जितनी क्षमता थी, उतने लोग रैलियों में पहुंचे.
किसकी रैली में कितनी भीड़ आई
मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे गुट की दशहरा रैली में करीब 65 हजार लोग पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि यह संख्या पांच हजार कम या ज्यादा हो सकती है.शिवाजी पार्क मैदान की क्षमता करीब 50 हजार है. पुलिस के अनुमान के मुताबिक कई लोग मैदान में थे तो कई लोग मैदान के बाहर भी खड़े थे.
#Maharashtranews #eknathshindhe #shivsena #uddhavthackeray #dussehramela
किसकी रैली में कितनी भीड़ आई
मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे गुट की दशहरा रैली में करीब 65 हजार लोग पहुंचे. सूत्रों का कहना है कि यह संख्या पांच हजार कम या ज्यादा हो सकती है.शिवाजी पार्क मैदान की क्षमता करीब 50 हजार है. पुलिस के अनुमान के मुताबिक कई लोग मैदान में थे तो कई लोग मैदान के बाहर भी खड़े थे.
#Maharashtranews #eknathshindhe #shivsena #uddhavthackeray #dussehramela
- Category
- Asia
- Tags
- Maharashtra news, Mumbai police, Shiv Sena dussehra rally live updates
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment