एलजी को हाथ से लिखी गई चिट्ठी में सुकेश का दस्तखत भी है और फ्रंट पेज पर स्पीड पोस्ट स्टीकर लगा है. चिट्ठी में सुकेश ने बताया है कि वह आप नेता सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता था. जैन ने दक्षिण भारत में पार्टी में अहम पद देने का वादा किया था, जिसके लिए 50 करोड़ रुपये भुगतान किए गए थे. सुकेश ने चिट्ठी में कहा, ''2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद, मुझे तिहाड़ जेल में रखा गया और जेल मंत्री के तौर पर आसीन सत्येंद्र जैन कई दफा मेरे पास आए. 2019 में भी फिर से सत्येंद्र जैन की ओर संपर्क साधा गया, उनके सचिव ने मुझसे कहा कि प्रोटेक्शन मनी के तौर पर हर महीने दो करोड़ रुपये का भुगतान करने पर जेल में बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी.''
- Category
- Asia
- Tags
- conman sukesh chandrasekhar, conman sukesh chandrashekhar, del
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment