Write For Us

Lata Mangeshkar Special: When the legendary singer said NO to tragedy queen Meena Kumari

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
46 Views
Published
इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ गई है, पिछले 27 दिनों से लता मंगेशकर मुम्बई का ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है. लता मंगेशकर के डॉक्टर ने शनिवार शाम उनकी सेहत की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर का इलाज जारी है और वो फिलहाल प्रोसिजर्स को टॉलरेट कर रही हैं.

इससे पहले ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ प्रतीत समदानी ने बताया था कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और वो वेंटिलेटर पर हैं. वह अभी भी आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेंगी. लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ने के बाद मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, अस्पताल के बाहर पुलिस बंदोबस्त किया गया है. आज हालत बिगड़ने की खबर आने के बाद एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे और करीब डेढ़ घंटे वहां रहने के बाद वापस लौट गए.

92 साल की लता मंगेशकर की प्रवक्ता ने आधिकारिक रूप से एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा था कि लता मंगेशकर की हालत स्थिर और पहले से बेहतर है. हालांकि एक बार फिर हालात बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है.

लता मंगेशकर को स्वर कोकिला के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने अपनी आवाज के जादू करोड़ों दिलों पर राज किया है.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment