Write For Us

Khargone: Curfew eases; people allowed to move out for 2 hrs for essentials' purchase | ABP News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
34 Views
Published
मध्य प्रदेश के खरगोन में स्थिति अब भी कंट्रोल में नहीं आई है. राज्य सरकार ने भले ही यहां हालात पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू लगा दिया हो, लेकिन अब एरिया में अफवाहों का बाजार गर्म हो रहा है. बुधवार रात अचानक पत्थरबाजी की अफवाह से एक बार यहां अफरातफरी मच गई. इसके बाद रात के वक्त पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स को गश्त बढ़ानी पड़ी.

पुलिस को नहीं दिखी पत्थरबाजी

खरगोन में पिछले 4 दिनों से कर्फ्यू लगा है और लोग घरों में कैद हैं. इन सबके बीच बुधवार रात करीब 9 बजे अचानक अफवाह फैली कि आनंद नगर कॉलोनी में पत्थरबाजी हो रही है. इससे यहां की सड़कों पर हलचल मच गई. पुलिस की कई गाड़ियां सायरन बजाते हुए पेट्रोलिंग करने लगीं. चर्चा है कि राज्य पुलिस के जवानों को लोगों के पीछे दोड़ते देखा गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही जब टीम मौके पुर पहुंची तो वहां ऐसा कुछ होता नहीं दिखा. हालांकि मौके पर कुछ उपद्रवी जरूर मिले. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि रामनवमी के दिन खरगोन शहर के तालाब चौक से एक जुलूस निकाला था. आरोप है कि इसके कुछ देर बाद ही कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. बीच में पुलिस ने स्थिति नियंत्रित की, लेकिन कुछ घंटे बाद हालात खराब हो गए. इसके बाद अहतियातन राज्य सरकार ने वहां कर्फ्यू लगा दिया. लोग 4 दिन से कर्फ्यू में जी रहे हैं.

#HindiNews #ABPNews #LatestNews
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment