कश्मीरी पंडितों पर बनी फ़िल्म कश्मीर फ़ाइल्स का असर खूब दिख रहा है. द कश्मीर फाइल्स आने के बाद एक बार फिर कश्मीरी पंडितों ने 1990 में कश्मीर में हुए नरसंहार की जांच कराने की माँग की है.गुरुवार को सुप्रीम कॉर्ट पहुँची रूट्स इन कश्मीर संस्था ने क्युरटिव याचिका दाखिल की.कश्मीरी पंडितों की संस्था 'रूट्स इन कश्मीर' ने कहा है कि 1990 में कश्मीरी पंडित.संस्था के सदस्य अमित रैना ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि हमने नरसंहार की एसआईटी गठन कर दोबारा जाँच कराने के लिए याचिका दाखिल की है.
24 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए रिव्यू याचिका खारिज की थी कि घटना के 27 साल बाद सबूत जुटाना मुश्किल है। क्यूरेटिव याचिका में कहा गया है कि कोर्ट ने 33 साल बाद 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच करवाई। इस मामले की भी उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। #HindiNews #ABPNews
24 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने यह कहते हुए रिव्यू याचिका खारिज की थी कि घटना के 27 साल बाद सबूत जुटाना मुश्किल है। क्यूरेटिव याचिका में कहा गया है कि कोर्ट ने 33 साल बाद 1984 के सिख विरोधी दंगों की जांच करवाई। इस मामले की भी उपेक्षा नहीं की जानी चाहिए। #HindiNews #ABPNews
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news hindi, ABp hindi news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment