Write For Us

Kartarpur Corridor OPENS UP: Here is what you need to do to TRAVEL TODAY ITSELF

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
64 Views
Published
केंद्र सरकार ने गुरु नानक देव की जयंती (19 नवंबर) गुरू पर्व से पहले सिख श्रद्धालुओं को तोहफा दिया है. मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि बुधवार से करतारपुर साहिब गलियारा फिर से खोल दिया जाएगा. जिसके बाद आज पहला जत्था गुरुद्वारे के दर्शन करेगा. नवंबर 2019 में खुला करतारपुर कॉरिडोर महामारी के कारण मार्च 2020 से बंद था.

अमित शाह ने ट्वीट कर की थी घोषणा
गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा करते हुए ट्वीट किया था कि, “ पाकिस्तान के नरोवाल में करतारपुर साहिब की ओर जाने वाले गलियारे के माध्यम से भक्तों की आवाजाही फिर से शुरू करने का निर्णय "श्री गुरु नानक देव-जी और हमारे सिख समुदाय के प्रति मोदी सरकार की अपार श्रद्धा को दर्शाता है",गृह मंत्री ने ये भी कहा कि राष्ट्र 19 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है और उन्हें विश्वास है कि यह कदम देश भर में खुशी और उत्साह को और बढ़ाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र के फैसले का स्वागत किया और कहा कि राज्य मंत्रिमंडल उस जत्थे का हिस्सा होगा जो 18 नवंबर को पाकिस्तान में गुरुद्वारे का दौरा करेगा.

कोरोना को देखते हुए करतारपुर गलियारा की यात्रा के लिए कई शर्तें पूरी करनी होंगी.
सभी श्रद्धालुओं का टेम्परेचर चेक किया जाएगा.
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य की गई है.
पाकिस्तान में लागू कोविड गाइडलाइंस करतारपुर में भी लागू होगी.
गुरुद्वारे परिसर में सैनिटाइजेशन टनल लगाई गई है.
गुरुद्वारे पर आरटी-पीसीआर करना ज़रूरी नहीं है.
लक्षण वाले यात्रियों को आइसोलेट किया जाएगा

#KartarpurCorridor #Covid19 #ABPNews
Category
Asia
Tags
kartarpur corridor, kartarpur corridor open, kartarpur corridor open after covid
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment