कानपुर के घाटमपुर इलाके की सांड ग्राम पंचायत में शनिवार रात हृदय विदारक घटना घटी है. 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई. हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई. 10 से ज्यादा घायल हैं. सभी श्रद्धालु उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे.
राजू नाम का ग्रामीण जो ट्रैक्टर को चला रहा था, उन्हीं के बेटे का मुंडन था. राजू की अभी कोई खबर नहीं है. परिजन बता रहे हैं कि जब से घटना घटी है उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. ना अस्पताल से जुड़ी कोई सूचना है ना शव से जुड़ी कोई सूचना.
राजू नाम का ग्रामीण जो ट्रैक्टर को चला रहा था, उन्हीं के बेटे का मुंडन था. राजू की अभी कोई खबर नहीं है. परिजन बता रहे हैं कि जब से घटना घटी है उसके बारे में कोई सूचना नहीं मिली है. ना अस्पताल से जुड़ी कोई सूचना है ना शव से जुड़ी कोई सूचना.
- Category
- Asia
- Tags
- CM Yogi On Kanpur Accident, Kanpur Accident, Kanpur Accident News
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment