Write For Us

Kannauj locals indulge in war of words over Yogi Adityanath's falling graph | UP Elections 2022

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
38 Views
Published
यूपी में सिर्फ ठंड ही नहीं सियासी पारा भी बढ़ रहा है. चुनाव प्रचार जोरों पर है और योगी सरकार वो हर संभव कोशिश कर रही है कि अपनी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचा पाए. चुनाव प्रचार में पांच साल के कामकाज की रिपोर्ट जनता तक पहुंचाने में लगी योगी सरकार के लिए जनता ने भी रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई है कि जनता की कसौटी पर सीएम योगी का कामकाज कैसा है. सर्वे में ये जानने की कोशिश भी की गई कि क्या जनता उनकी परफॉर्मेंस से नाराज हैं? क्या वो कोई दूसरा विकल्प तलाश रहे हैं.


एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में सवाल पूछा गया कि सीएम योगी का कामकाज कैसा है. इस सवाल के जवाब में 42 फीसदी जनता ने सीएम के कामकाज को अच्छा बताया. वहीं 20 फीसदी जनता ने इसे औसत और 38 फीसदी जनता ने खराब कहा. नए सर्वे में इससे पहले के सर्वे के मुकाबले सीएम योगी के कामकाज को पसंद करने वालों में 1 फीसदी की कमी आई है. 18 दिसंबर के सर्वे में 43 फीसदी जनता ने योगी सरकार के कामकाज को बेहतर बताया था.


सीएम योगी का कामकाज कैसा ?


15DEC 16DEC 17DEC 18DEC 21DEC


अच्छा
43 43 43 43 42


औसत
20 20 20 20 20


खराब
37 37 37 37 38





सर्वे में जब ये पूछा गया कि क्या वो योगी सरकार से नाराज हैं, बदलना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में 47 फीसदी जनता ने कहा कि वो नाराज हैं और उन्हें बदलना चाहते हैं. वहीं 27 फीसदी जनता ने कहा कि वो नाराज तो हैं, लेकिन योगी सरकार को बदलना नहीं चाहते. वहीं 26 फीसदी जनता ने इस सवाल के जवाब में कहा कि वो नाराज नहीं हैं और बदलना नहीं चाहते.


योगी सरकार से नाराज हैं, बदलना चाहते हैं?
C-VOTER का सर्वे


15DEC 16DEC 17DEC 18DEC 21DEC



नाराज हैं, बदलना चाहते हैं

47 48 48 47 47


नाराज हैं, बदलना नहीं चाहते


28 27 27 27 27


नाराज नहीं हैं, बदलना नहीं चाहते


25 25 25 26 26
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment