Write For Us

Jharkhand Money Laundering Case: IAS Pooja Singhal के पति Abhishek Jha भी हो सकतें हैं गिरफ्तार |

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
25 Views
Published
कहावत है कि कम उम्र में सफलता मिल जाए तो उसे लंबे समय तक संभाले रखना मुश्किल होता है. यही कहावत चरितार्थ हो रही है झारखंड की IAS ऑफिसर पूजा सिंघल (IAS Officer Pooja Singhal) पर. पूजा सिंघल का जन्म देहरादून में हुआ था. गढ़वाल विश्वविद्यालय देहरादून (Garhwal University Dehradun) से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी. पूजा साल 2000 के बैच की आईएएस ऑफीसर हैं महज 21 बरस की उम्र में ही पूजा ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर तहलका मचा दिया था उनका नाम 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' (Limca Book Of Records) में भी दर्ज है. कभी यूपीएससी के कैंडिडेट्स के लिए पूजा एक मिसाल हुआ करती थीं, लेकिन उनके विवादित करियर लोगों के दिमाग में उनकी छवि बदल कर रखी दी है. जहां भी वो तैनात रहीं विवादों से उनका नाता रहा. IAS पूजा सिंघल और अभिषेक झा पहली बार फेसबुक पर मिले थे. दोनों में दोस्ती हुई जिसके बाद दोनों के बीच के रिश्ते मजबूत होता चले गये. उस समय अभिषेक ऑस्ट्रेलिया में थे. एमबीए की पढ़ाई कर रहे थे. MBA के बाद भारत आए. पूजा सिंघल से उनकी जिम में मुलाकात होती रही. दोस्ती बढ़ती चली गई. पूजा सिंघल की अभिषेक झा से दूसरी शादी है. इससे पहले वह आईएएस अधिकारी राहुल पुरवार की पत्नी थीं. तीन साल में ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और फिर तलाक हो गया.
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment