Write For Us

Jayant Chaudhary in 'घोषणापत्र' | 'जो कुछ भी योगी जी कहें, वही सही'

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
44 Views
Published
UP Assembly Election 2022: यूपी में सियासी शोर है, इस बीच एबीपी के कार्यक्रम घोषणापत्र में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने कई अहम बातें कहीं. जयंत चौधरी ने 'घोषणापत्र' में कहा कि पिछली पांच साल में बीजेपी की सरकार में बहुत अहंकार भर गया. वो लोगों को किसी आंदोलन को तरजीह नहीं देते हैं. लखनऊ जाने वाले किसानों, नौजवानों, युवाओं को योगी जी धमकाना शुरू कर देते हैं. इन लोगों के घरों की कुर्की की जाती है. जो कुछ भी योगी जी कहें, वही सही.

जयंत चौधरी ने कहा कि हमारे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ संघर्ष किया. उन्होंने कहा कि फैसला जनता के हाथ में है. मैं चुनाव लड़ चुका हूं, जीत चुका हूं, हार चुका हूं तो मुझे मालूम है चुनावों को प्रिडिक्ट नहीं किया जा सकता. हर वोट अहम होता है. उन्होंने कहा कि जनता को ये याद रखना है कि बीजेपी सरकार अपने वादों पर कितनी खरी उतरी है. इन लोगों ने 70 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. युवा बेरोजगार है, छोटे उद्यमी कोरोना, जीएसटी और नोटबंदी की मार के बाद बचे नहीं हैं. असंगठित व्यापार का भी बुरा हाल है.

जयंत चौधरी ने कहा कि देश और प्रदेश का भविष्य अंधकार में है. कोविड के दौर में सरकार की कोई तैयारी कोई रणनीति नहीं है. एंटी रोमियो स्कॉड से आपने हमारे नौजवानों को बेइज्जत किया है. लुच्चे लफंगे नहीं हैं हमारे नौजवान. हाथरस की घटना इस बात की गवाही दे रही है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि हमने और अखिलेश जी ने मिलकर जो गठजोड़ बनाया, वह युवा है, नौजवान है.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment