Write For Us

Jahangirpuri में बुलडोजर पर लगी ब्रेक | दिल्ली में बुल्डोजर | Jahangirpuri Bulldozer News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
50 Views
Published
#JahangirpuriNewsUpdates #HindiNews #ABPNews #LatestNews

भारतीय जनता पार्टी (BJP) शासित उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) ने जहांगीरपुरी में बुधवार और बृहस्पतिवार को दो दिवसीय अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाने का फैसला किया है. इसी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान झड़प हुई थी. NDMC ने अभियान के संबंध में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से कम से कम 400 कर्मियों की तैनाती करने को कहा है.

इस बीच, बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार को NDMC के महापौर को पत्र लिखकर जहांगीरपुरी में 'दंगाइयों' के अवैध निर्माणों का पता लगाकर इन्हें बुल्डोजर से ध्वस्त करने को कहा है. इस पत्र की प्रति निगम के आयुक्त को भी भेजी गई है.

उत्तरी दिल्ली के मेयर ने कही यह बात
इस बाबत जानकारी देते हुए उत्तरी दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने बुधवार को कहा कि जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए पुलिस की तैनाती का अनुरोध किया गया है. राजा इकबाल सिंह ने कहा, "जहांगीरपुरी में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, अतिक्रमण को उत्तरी एमसीडी द्वारा हटाया जाएगा ... इलाके में किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए हमने पुलिस बल (तैनाती) की भी मांग की है."

NDMC सिविल लाइंस जोन के सहायक आयुक्त ने डीसीपी को लिखे पत्र में कहा, 'आप (पुलिस) से 20 अप्रैल या 21 अप्रैल को (सुबह 9.30 बजे से) अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महिला पुलिस/बाहरी बल सहित कम से कम 400 पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाता है.'

23 लोग गिरफ्तार
जहांगीरपुरी में शनिवार को शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी जिसमें आठ पुलिस कर्मी और एक स्थानीय निवासी घायल हो गये. पुलिस के अनुसार, झड़पों के दौरान पथराव और आगजनी हुई और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. NDMC ने उत्तर पश्चिमी पुलिस उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि एक विशेष संयुक्त अतिक्रमण-रोधी कार्यक्रम जहांगीरपुरी में निर्धारित है.
____________________________________________________________________________

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच आज सुबह 11 बजे DDMA की बैठक होनी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में उपराज्यपाल की अध्यक्षता में कोरोना को रोकने के उपायों पर चर्चा होगी. सााथ ही इस मीटिंग में मास्क ना पहनने पर हटे चालान को लेकर चर्चा की जाएगी. दरअसल दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

इस महीने की शुरुआत में डीडीएमए द्वारा 500 रुपये का जुर्माना वापस लेने के बाद दिल्ली में लोगों द्वारा मास्क का उपयोग “काफी” कम हो गया है. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह आदर्श स्थिति नहीं है. अधिकारी ने कहा कि "बैठक के दौरान दिल्ली में अनिवार्य रूप से मास्क के उपयोग के सख्त कार्यान्वयन के लिए फिर से जुर्माना लगाने पर चर्चा होने की संभावना है."

____________________________________________________________________________

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि पूर्वी यूक्रेन में रूस के आक्रमण ने इस युद्ध को अनिवार्य रूप से अधिक ‘‘हिंसक, रक्तरंजित और विध्वंसकारी’’ बना दिया है. गुतारेस ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए बृहस्पतिवार से शुरू होने वाले और 24 अप्रैल ईस्टर रविवार तक चलने वाले चार दिवसीय पवित्र सप्ताह में आक्रमण पर मानवीय आधार पर रोक की मांग की ताकि मानवीय गलियारे खोले जा सकें.

उन्होंने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि यूक्रेन में युद्धविराम के लिए कई पक्षों द्वारा किए गए प्रयास विफल रहे हैं. गुतारेस ने कहा, ‘‘चार दिन की ईस्टर अवधि लोगों की जिंदगियां बचाने के लिए एकजुट होने और यू्क्रेन की पीड़ा समाप्त करने के लिए बातचीत बढ़ाने के लिहाज से होनी चाहिए.’’

पूर्वी यूक्रेन पर नियंत्रण के लिये रूस ने तेज किए हमले
यूक्रेन के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं जिसके तहत सैकड़ों किलोमीटर लंबे मोर्चे के तहत आने वाले शहरों और कस्बों को निशाना बनाया जा रहा है और दोनों ही पक्षों ने इसे युद्ध का एक नया चरण बताया है. यूक्रेन की राजधानी पर कब्जे के रूसी प्रयासों को लगे झटके के बाद क्रेमलिन ने घोषणा की कि उसका मुख्य लक्ष्य पूर्वी डोनबास क्षेत्र पर कब्जा करना है.

यदि अभियान सफल होता है तो यह आक्रमण राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा और एक बेहद जरूरी जीत देगा, जिसे वो युद्ध में बढ़ते हताहतों की संख्या और पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण लोगों को हो रही मुश्किलों के बीच उसे लोगों को समर्पित कर सकते हैं.

हाल के हफ्तों में, कीव से पीछे हटने वाले रूसी बलों ने डोनबास में एक चौतरफा हमले की तैयारी में खुद को फिर से संगठित किया है. यहां मास्को समर्थित अलगाववादी पिछले आठ वर्षों से यूक्रेनी सेना से लड़ रहे हैं और दो स्वतंत्र गणराज्यों की घोषणा की है जिन्हें रूस द्वारा मान्यता दी गई है.
Category
Asia
Tags
Russia Ukraine Crisis, Russia Ukraine War, Russia-Ukraine conflict
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment