जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में पचमठा स्थित हनुमान मंदिर में इस साल हनुमान जयंती पर महाबली को महाप्रसाद का भोग लगाया जा रहा है.यह महाप्रसाद एक हजार किलोग्राम यानी एक टन का विशेष महालड्डू है.यह लड्डू बनकर तैयार हो गया है और फिलहाल मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया है.
पचमठा मंदिर की हनुमान मंदिर सेवा समिति के 22 वर्ष पूर्ण होने पर 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 1 टन के महालड्डू का भोग लगेगा.प्रदेश में ऐसा पहली बार है कि राम भक्त हनुमान को 1 टन के महालड्डू का भोग लगाया जाएगा.मंदिर प्रबंधन ने पांच दिन के अथक प्रयासों के बाद महाभोग का महालड्डू तैयार कर लिया है.मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र इन तीनों राज्यों के कारीगरों ने मिलकर एक टन का महालड्डू बनाया है.
हनुमान मंदिर के सेवक नीरज दुबे ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमान मंदिर में अन्नपूर्णा पूजन के साथ महालड्डू के निर्माण का कार्य शुरू हुआ.12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक 48 घंटे के भीतर महालड्डू तैयार किया गया.14 अप्रैल यानी गुरुवार की शाम को वास्तु पूजन किया गया,जिसके 16 अप्रैल तक लड्डू मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया है.16 अप्रैल हनुमान प्रकटोत्सव पर रात 9 बजे से महालड्डू प्रसादम् का भोग हनुमान जी अर्पित किया जाएगा.जिसके बाद अनवरत श्रद्धालुओं को महालड्डू का प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा.
#HindiNews #ABPNews #LatestNews
पचमठा मंदिर की हनुमान मंदिर सेवा समिति के 22 वर्ष पूर्ण होने पर 16 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर 1 टन के महालड्डू का भोग लगेगा.प्रदेश में ऐसा पहली बार है कि राम भक्त हनुमान को 1 टन के महालड्डू का भोग लगाया जाएगा.मंदिर प्रबंधन ने पांच दिन के अथक प्रयासों के बाद महाभोग का महालड्डू तैयार कर लिया है.मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र इन तीनों राज्यों के कारीगरों ने मिलकर एक टन का महालड्डू बनाया है.
हनुमान मंदिर के सेवक नीरज दुबे ने बताया कि 12 अप्रैल को हनुमान मंदिर में अन्नपूर्णा पूजन के साथ महालड्डू के निर्माण का कार्य शुरू हुआ.12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक 48 घंटे के भीतर महालड्डू तैयार किया गया.14 अप्रैल यानी गुरुवार की शाम को वास्तु पूजन किया गया,जिसके 16 अप्रैल तक लड्डू मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया है.16 अप्रैल हनुमान प्रकटोत्सव पर रात 9 बजे से महालड्डू प्रसादम् का भोग हनुमान जी अर्पित किया जाएगा.जिसके बाद अनवरत श्रद्धालुओं को महालड्डू का प्रसाद के रूप में वितरण किया जाएगा.
#HindiNews #ABPNews #LatestNews
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment