#maldives #modi #lakshdweep #maldivesdiving #india #sheikhhasina #pmmodi #Hindinewslive #abpnews #latestnews #abpnewslive
मालदीव के मंत्रियों के बयान पर बोली एविएशन टूरिज्म कमेटी...1 अरब डॉलर से ज्यादा बर्बाद करने के बाद भारत के खिलाफ उगल रहे जहर मंत्री....मालदीव को बेचना बंद करें, कोई पयर्टक नहीं जाएगा
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया प्रेसिडेंट ज्योति मायल ने बताया कि मालदीव की अर्थव्यस्था 70 % टूरिज्म पे डिपेंड है, और इसमें 40% हिस्सा भारत से आता है। मालदीव में भारत टूरिज्म में नंबर एक की पोजिशन रखता था लेकिन जिस तरीके से भारतीयों का अपमान किया गया है वो बर्दाश्त के बाहर है। हर साल 2 से 5 लाख लोग भारत के मालदीव में घूमने जाते हैं, पिछले साल ही 4 लाख लोग गए थे। ऐसे में मालदीव का ये बयान आना गलत है। मालदीव में अगर 3 दिन का भी पैकेज एक आम भारतीय लेता है तो वो 75000₹ के करीब खर्च करता है। और कई भारतीय तो वहां पर करोड़ों रुपए तक खर्च करते हैं। लेकिन इस घटना के बाद से लोगों के जाने की संख्या कम होगी क्योंकि हम भारतीय बहुत सेंटीमेंटल होते हैं।
मालदीव के मंत्रियों के बयान पर बोली एविएशन टूरिज्म कमेटी...1 अरब डॉलर से ज्यादा बर्बाद करने के बाद भारत के खिलाफ उगल रहे जहर मंत्री....मालदीव को बेचना बंद करें, कोई पयर्टक नहीं जाएगा
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया प्रेसिडेंट ज्योति मायल ने बताया कि मालदीव की अर्थव्यस्था 70 % टूरिज्म पे डिपेंड है, और इसमें 40% हिस्सा भारत से आता है। मालदीव में भारत टूरिज्म में नंबर एक की पोजिशन रखता था लेकिन जिस तरीके से भारतीयों का अपमान किया गया है वो बर्दाश्त के बाहर है। हर साल 2 से 5 लाख लोग भारत के मालदीव में घूमने जाते हैं, पिछले साल ही 4 लाख लोग गए थे। ऐसे में मालदीव का ये बयान आना गलत है। मालदीव में अगर 3 दिन का भी पैकेज एक आम भारतीय लेता है तो वो 75000₹ के करीब खर्च करता है। और कई भारतीय तो वहां पर करोड़ों रुपए तक खर्च करते हैं। लेकिन इस घटना के बाद से लोगों के जाने की संख्या कम होगी क्योंकि हम भारतीय बहुत सेंटीमेंटल होते हैं।
- Category
- Asia
- Tags
- AbpNews, Abpnewslive, HindiNews
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment