तवांग में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प के बीच भारतीय वायुसेना की पूर्वी कमान गुरुवार(15 दिसंबर) से दो दिवसीय युद्धाभ्यास करने जा रही है (15-16 दिसंबर). ये एक्सरसाइज असम और अरुणाचल प्रदेश सहित उत्तर पूर्व के सभी राज्यों की एयर स्पेस में की जाएगी.
इसको लेकर वायुसेना ने नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन भी जारी कर दिया है. हालांकि ये युद्धाभ्यास तवांग की घटना से पहले ही तय हो चुका था, लेकिन इस दौरान अरुणाचल प्रदेश से सटी एलएसी पर वायुसेना की ताकत का नमूना जरूर दिखाई पड़ेगा.
इसको लेकर वायुसेना ने नोटम यानी नोटिस टू एयरमैन भी जारी कर दिया है. हालांकि ये युद्धाभ्यास तवांग की घटना से पहले ही तय हो चुका था, लेकिन इस दौरान अरुणाचल प्रदेश से सटी एलएसी पर वायुसेना की ताकत का नमूना जरूर दिखाई पड़ेगा.
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment