Write For Us

Hoonkar Maharashtra में Hindutva का चैंपियन कौन? Hanuman Chalisa Vs Azaan | Rubika Liyaquat

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
26 Views
Published
Hanuman Chalisa Row | Maharashtra में Hindutva का चैंपियन कौन? | Rubika Liyaquat | Hoonkar
#HindiNews #ABPNews #LatestNews #HanumanChalisaRow #hoonkar #RubikaLiyaquat

Nitish Rana Couple vs Shiv Sena: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि बात अब पुलिस थाने से लेकर जेल और अदालत तक जा चुकी है. इस पूरे मामले में महाराष्ट्र के एक सांसद और एक विधायक इस वक्त जेल में हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में जब से हनुमानजी की एंट्री हुई है, तब से हनुमान चालीसा पढ़ने का मुद्दा राज्य की सियासत में छाया हुआ है और सभी पार्टियां इस बहती गंगा में किसी न किसी तरह से हाथ धोने की कोशिश कर रही हैं.

इसी कड़ी में महाराष्ट्र के अमरावती जिले से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा है जो कि निर्दलीय विधायक हैं. उन्होंने ऐलान कर दिया कि हम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. अपने इस ऐलान के बाद बीते शुक्रवार की सुबह राणा दंपत्ति गुपचुप मुंबई भी आ पहुंचे. राणा दंपत्ति मुंबई पहुंचकर खार इलाके में एक घर पर ठहरे. जैसे ही शिव सैनिकों को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने उस घर का घेराव करना शुरू कर दिया. हिंसा होने के खतरे को भांपते हुए मुंबई पुलिस राणा दंपत्ति के पास पहुंची और उन्हें CRPC की धारा 149 के तहत एक नोटिस थमाते हुए कहा कि ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की कोशिश ना करें क्योंकि इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है.

राजद्रोह का आरोप लगाया गया

राणा दंपत्ति हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए मातोश्री तो नहीं जा सके लेकिन हवालात जरूर पहुंच गए. खार पुलिस थाने की टीम उनके घर पहुंची और उन्हें पकड़ कर हवालात ले गई पहले दोनों के ऊपर समुदायों के बीच धर्म के आधार पर द्वेष पैदा करने का आरोप लगाया और उसके बाद राजद्रोह का आरोप भी मढ़ दिया. एक दूसरी FIR भी दर्ज की गई, उस FIR में राणा दंपत्ति पर सरकारी काम में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया गया क्योंकि राणा दंपत्ति ने कथित तौर पर उन पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की थी जो कि उन्हें गिरफ्तार करने गए थे. जब दोनों को अदालत में पेश किया गया तो पुलिस ने उनकी रिमांड मांगी लेकिन अदालत ने रिमांड देने से मना कर दिया. दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसके बाद नवनीत राणा को भायखला की महिला जेल में रखा गया है और भायखला से 42 किलोमीटर दूर नवी मुंबई की तलोजा जेल में उनके पति रवि राणा को रखा गया है.

बीजेपी राणा दंपत्ति के कंधे पर बंदूक रखकर शिवसेना पर निशाना साध रही

सवाल ये उठता है कि आखिर एक निर्दलीय विधायक और एक निर्दलीय सांसद को शिवसेना ने इतनी तवज्जों क्यों दी. बीजेपी का कहना है कि शिवसेना अब हिंदुत्ववादी पार्टी नहीं रह गई, उसने सैकुलर वादियों के साथ हाथ मिला लिया है. राणा दंपत्ति हनुमान चालीसा पढ़ने के अपने ऐलान के जरिए बीजेपी के उसी कथानक को मजबूत करते नजर आ रहे थे. शिवसेना ने ये खुलकर आरोप लगाया कि बीजेपी राणा दंपत्ति के कंधे पर बंदूक रखकर शिवसेना पर निशाना साध रही है.

बीजेपी ने राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी का विरोध किया

शिवसेना का यह आरोप उस वक्त सच साबित हुआ जब बीजेपी खुलकर राणा दंपत्ति के समर्थन में आ गई. बीजेपी ने राणा दंपत्ति की गिरफ्तारी का विरोध किया जिस शाम राणा दंपति को गिरफ्तार किया गया उसी शाम बीजेपी नेता किरीट सोमैया खार पुलिस थाने राणा दंपत्ति की खैर खबर लेने के लिए पहुंच गए. किरीट सोमैया को वहां देख थाने के बाहर जमा हुए शिव सैनिक भड़क गए और उनपर हमला कर दिया.

राणा आनंदराव अडसुल को हराकर सांसद बनीं थीं

वैसे इस पूरे विवाद का अमरावती कनेक्शन भी है. नवनीत राणा अमरावती से शिव सेना के दिग्गज नेता आनंदराव अडसुल को हराकर सांसद बनीं थीं. इस लोकसभा सीट पर लगातार 20 सालों से शिव सेना का कब्जा था जो राणा ने छीन लिया. इस बात को लेकर राणा के प्रति शिव सेना की खुन्नस पहले से थी. दरअसल यह पूरा विवाद अब से 3 हफ्ते पहले कब शुरू हुआ था जब राज ठाकरे ने एक सभा के दौरान मस्जिदों पर लगाए जाने वाले लाउडस्पीकर पर आपत्ति जताई थी राज ठाकरे ने ऐलान किया है कि अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनके कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे.

MHA On Navneet Rana: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति की शनिवार को हुई गिरफ्तारी और उसके बाद जेल में अमानवीय व्यवहार के आरोपों के बाद अब केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. गृह मंत्रालय की तरफ से महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से इस बारे में पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय की ओर से राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर नवनीत राणा केस में पूरी जानकारी मांगी गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि MHA ने महाराष्ट्र सरकार से स्वतंत्र लोकसभा सांसद नवनीत राणा की गिरफ़्तारी और खार थाने में अमानवीय व्यवहार के आरोपों के बारे में एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. लोकसभा विशेषाधिकार और आचार समिति ने MHA से पहले एक रिपोर्ट मांगने को कहा था.

सांसद नवनीत राणा की शिकायत पर महाराष्ट्र DGP भेजेंगे स्पीकर को रिपोर्ट

इधर, जेल में हुए बर्ताव को लेकर सांसद नवनीत राणा की शिकायत के बाद अब महाराष्ट्र DGP रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे. महाराष्ट्र के गृहमंत्रालय के सूत्रों ने दी जानकारी दी है. बता दें कि रविवार को लोकसभा के स्पीकर को नवनीत राणा ने अपने वकील के माध्यम से शिकायत की थी. जिसके बाद लोकसभा स्पीकर ने 24 घंटे के भीतर फ़ैक्चुअल रिपोर्ट मांगी थी. अब महाराष्ट्र के DGP रिपोर्ट बनाकर आगे भेजेंगे. DGP फ़ैक्चुअल रिपोर्ट बनाकर महाराष्ट्र के चीफ़ सेक्रेटरी को भेजेंगे और फिर चीफ़ सेक्रेटरी इसे लोकसभा को भेजेंगे.
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment