Write For Us

HEAVY SNOWFALL in Jammu and Kashmir: Long traffic jam witnessed

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
63 Views
Published
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भारी बर्फबारी (Snowfall) जारी है. ऐसे में खराब दृश्यता के कारण बुधवार को श्रीनगर (Srinagar) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (International Airport) से सुबह की उड़ानें रद्द कर दी गईं. यह लगातार दूसरा दिन है जब खराब मौसम (Weather) और बर्फबारी के कारण उड़ाने (Flight) प्रभावित हुई है. वहीं खराब मौसम के कारण प्रशासन की ओर से सलाह दी गई है कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर यात्रा न करें. वहीं उड़ान को लेकर अधिकारियों ने कहा, ''जैसे ही दृश्यता में सुधार देखने को मिलता है उड़ाने फिर से शुरू कर दी जाएगी.''

श्रीनगर हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया, ''श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह की आठ उड़ानें रद्द कर दी गयीं जबकि दो खराब दृश्यता के कारण देरी से चल रही हैं. श्रीनगर एयरपोर्ट पर मंगलवार से एक फ्लाइट को छोड़कर कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं कर पाई.'' फ्लाइट रद्द होने के कारण 42 घरेलू और 2 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मंगलवार को कम विजवलिटी के कारण रद्द कर दी गई थी. ऐसे में हवाई अड्डे पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. श्रीनगर हवाई अड्डे पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण कोरोना की चिंता भी बढ़ा रही है.

एक अधिकारी ने बताया, ''हवाई अड्डा लोगों से भरा हुआ है और यहां तक कि हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर भी ट्रैफिक जाम है. उड़ान संचालन कब शुरू होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, लोग स्थिति की जांच के लिए हवाई अड्डे पर आने के लिए मजबूर हैं.''

इस बीच, यातायात विभाग के अधिकारियों ने यात्रियों को बर्फबारी और राजमार्ग पर लगातार बारिश के कारण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. बता दें कि पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हल्की से मध्यम हिमपात हुई है. वहीं अगले 48 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी हिमपात की संभावना है.

घाटी में मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा, ''9 जनवरी से कश्मीर घाटी में मौसम में सुधार होना शुरू हो जाएगा.''
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment