Write For Us

Heavy Rain in Delhi: कई इलाकों में गिरे पेड़, उड़ानें प्रभावित | ABP News

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
26 Views
Published
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में आज दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली. तेज आंधी के साथ कई इलाकों में बारिश (Rain) भी देखने को मिली. वहीं राजधानी में दिन में ही अंधेरा छा गया. जो जहां था वहीं थम गया. हालांकि बारिश से लोगों को प्रचंड गर्मी से काफी राहत भी मिली. तेज आंधी और बारिश के कारण उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं. वहीं दिल्ली में कई जगह पेड़ भी उखड़ गए. बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की खबर भी है. वहीं सफदरजंग पर हवाओं की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई.वही इंडिगो एयरलाइंस ने ट्रेवल एडवाइजरी करते हुए कहा कि दिल्ली में बारिश और आंधी के कारण हमारे उड़ान संचालन पर असर पड़ सकता है. कृपया किसी भी परेशानी से बचने के लिए यात्रा का पर्याप्त समय लेकर चलें.
Category
Asia
Tags
Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment