Guwahati-Bikaner Express Derailed: Ground Zero updates | HORRIFYING train accident in Bengal
Guwahati-Bikaner Express Train accident: जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में ट्रेन हादसा हुआ है. पटना की तरफ से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633 (up)) की कई बोगियां शाम के करीब पांच बजे बेपटरी हो गई. इस हादसे में कई जख्मी हो गए. राहत-बचाव कार्य जारी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए.
जो तस्वीरें आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है. यात्रियों का का कहना है कि झटका लगने के बाद ट्रेन की बोगियां पटरी से उतरी गई. एक यात्री ने बताया, "अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई. ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.''
हेल्पलाइन नंबर जारी- 8134054999
Guwahati-Bikaner Express Train accident: जलपाईगुड़ी के डोमोहानी में ट्रेन हादसा हुआ है. पटना की तरफ से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन (15633 (up)) की कई बोगियां शाम के करीब पांच बजे बेपटरी हो गई. इस हादसे में कई जख्मी हो गए. राहत-बचाव कार्य जारी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए.
जो तस्वीरें आई है उसमें लोगों को निकाला जा रहा है. यात्रियों का का कहना है कि झटका लगने के बाद ट्रेन की बोगियां पटरी से उतरी गई. एक यात्री ने बताया, "अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई. ट्रेन के 2-4 डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.''
हेल्पलाइन नंबर जारी- 8134054999
- Category
- Asia
- Tags
- abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment