ईद-उल-फितर (Eid-UL-Fitr) के दिन राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में सांप्रदायिक झगड़ा (Communal Violence) हो गया. दोनों तरफ से लोग एक दूसरे को मरने मारने सड़कों पर उतर आए पर उत्तर प्रदेश ने एक नया इतिहास रचा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की अपील पर इस बार पूरे प्रदेश में कहीं भी यातायात बाधित कर सड़कों पर ईद की नमाज़ नहीं अदा की गई.
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सीएम के अपील का समर्थन किया था. नतीजा ये रहा कि ईद की नमाज़ ईदगाह या फिर अन्य तयशुदा पारंपरिक स्थान पर ही हुई. हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, लखनऊ समेत कई ज़िलों में जहां मस्जिद और ईदगाहों में जगह कम थी वहां लोगों ने अलग-अलग शिफ्ट में नमाज पढ़ी.
#HindiNews #ABPNews #LatestNews
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी सीएम के अपील का समर्थन किया था. नतीजा ये रहा कि ईद की नमाज़ ईदगाह या फिर अन्य तयशुदा पारंपरिक स्थान पर ही हुई. हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, सहारनपुर, लखनऊ समेत कई ज़िलों में जहां मस्जिद और ईदगाहों में जगह कम थी वहां लोगों ने अलग-अलग शिफ्ट में नमाज पढ़ी.
#HindiNews #ABPNews #LatestNews
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment