#delhincrearthquake #earthquake #delhincr
#delhincrearthquake #earthquake #delhincr #hindinewsvideo #hindinews #Hindinewslive #abpnews #latestnews #abpnewslive
नेपालगंज की सांसद आशा बीका और अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. संकेत रिसाल से टीटी किया है। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीज़ों, परिजनों को दिखाते हुए wkt किया है। यहाँ घायलों की लिस्ट भी लगाई है। जाजरकोट से यहाँ आए अब तक सभी मरीज़ एयरलिफ्ट करके लाये गये हैं। अस्पताल के बाहर भारी पुलिस फ़ोर्स और राहत बल तैनात किया गया है।
Earthquake In Nepal: नेपाल में शुक्रवार (3 नवंबर) रात तेज भूकंप आया जिसमें कम से कम 128 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग घायल हैं. सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. नेपाल में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत से लेकर राजधानी दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए.
सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार रात भूकंप के बाद से लगातार राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. इमारतों के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है जिसे हटाने का काम चल रहा है. कई घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है जिनकी हालत गंभीर है.
#delhincrearthquake #earthquake #delhincr #hindinewsvideo #hindinews #Hindinewslive #abpnews #latestnews #abpnewslive
नेपालगंज की सांसद आशा बीका और अस्पताल के इमरजेंसी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. संकेत रिसाल से टीटी किया है। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीज़ों, परिजनों को दिखाते हुए wkt किया है। यहाँ घायलों की लिस्ट भी लगाई है। जाजरकोट से यहाँ आए अब तक सभी मरीज़ एयरलिफ्ट करके लाये गये हैं। अस्पताल के बाहर भारी पुलिस फ़ोर्स और राहत बल तैनात किया गया है।
Earthquake In Nepal: नेपाल में शुक्रवार (3 नवंबर) रात तेज भूकंप आया जिसमें कम से कम 128 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग घायल हैं. सैकड़ों घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. नेपाल में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. भूकंप के झटके पूरे उत्तर भारत से लेकर राजधानी दिल्ली-एनसीआर तक महसूस किए गए.
सूत्रों ने बताया है कि शुक्रवार रात भूकंप के बाद से लगातार राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. इमारतों के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है जिसे हटाने का काम चल रहा है. कई घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है जिनकी हालत गंभीर है.
- Category
- Asia
- Tags
- Earthquake, India, Nepal
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment