#HindiNews #ABPNews आज आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए सौतेले व्यवहार के कारण ही ऐसा हुआ है। चौथे, पांचवे, छठे वित्त आयोग का पैसा नही दिया। निगम को पंगु बनाने का काम किया है।
एकीकरण करने से क्या बजट रहेगा ?
आप तीनों का रेवेन्यू और एक्सपेंस क्लब करेंगे तो 200 -300 का फर्क तो वैसे ही पड़ेगा।
केंद्र भी सीधे रूप से पैसे से कर निगम की देखभाल करेगा।
हम कटोरा लेकर भीख मांगते हैं ? आप पंजाब में चुनाव के दौरान कटोरा लेकर भीख मांगने गए थे ?
घटिया बातें करते हैं।
Animal reform को लेकर उपमुख्यमंत्री ने घटिया शब्दों का चयन किया। सदन में ऐसी भाषा गिरे हुए स्तर की लगी। कुत्ते की पॉटी की चिंता प्रधानमंत्री करेंगे इतनी घटिया बात उन्होंने की है। यहां के जानवरों, लोगों के लिए , बाजारों के लिए यूरिनल की व्यवस्था की चिंता प्रधानमंत्री ने की है इस बिल में जिसे वो अन्य रूप से कर रहे हैं।
2017 में तीसरे नंबर पर आए थे ये। वो जीत का दावा करेंगे, हमे अपने सामर्थ पर भरोसा है।
एकीकरण करने से क्या बजट रहेगा ?
आप तीनों का रेवेन्यू और एक्सपेंस क्लब करेंगे तो 200 -300 का फर्क तो वैसे ही पड़ेगा।
केंद्र भी सीधे रूप से पैसे से कर निगम की देखभाल करेगा।
हम कटोरा लेकर भीख मांगते हैं ? आप पंजाब में चुनाव के दौरान कटोरा लेकर भीख मांगने गए थे ?
घटिया बातें करते हैं।
Animal reform को लेकर उपमुख्यमंत्री ने घटिया शब्दों का चयन किया। सदन में ऐसी भाषा गिरे हुए स्तर की लगी। कुत्ते की पॉटी की चिंता प्रधानमंत्री करेंगे इतनी घटिया बात उन्होंने की है। यहां के जानवरों, लोगों के लिए , बाजारों के लिए यूरिनल की व्यवस्था की चिंता प्रधानमंत्री ने की है इस बिल में जिसे वो अन्य रूप से कर रहे हैं।
2017 में तीसरे नंबर पर आए थे ये। वो जीत का दावा करेंगे, हमे अपने सामर्थ पर भरोसा है।
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news hindi, ABp hindi news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment