#HindiNews #ABPNews #LatestNews सत्येन्द्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली और आप चुनाव प्रभारी, हिमाचल—
काँगड़ा में अरविंद केजरीवाल की रैली पर—
आज हम काँगड़ा के सबसे बड़े ग्राउंड में रैली कर रहे है यहाँ पर हर किसी नेता कि हिम्मत नहीं होती रैली करने की क्योंकि इतनी भीड़ जमा करना मुश्किल है. कल नड्डा जी भी आये थे, हमारा इस रैली का कार्यक्रम तो बहुत पहले तय हो गया था लेकिन बीजेपी ने हमें देखकर अपने अध्यक्ष की रैली का कार्यक्रम रखा है. लेकिन आप कल उनकी रैली का वीडियो देख लेना और आज हमारी रैली का हर ऐंगल से वीडियो देखना आपको फ़र्क़ पता चल जायेगा.
जेपी नड्डा के बयान पर (उत्तराखंड में AAP की ज़मानत जिस तरह ज़ब्त हुयी है उसी तरह हिमाचल में भी होगी )—
हर राज्य में चीजें अलग होती है, दिल्ली में इनकी भी ज़मानतें ज़ब्त हुयी है हम पहले 67 सीटें जिती फिर 62 जीतें, हिमाचल में भी बदलाव होगा.
क्या पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा सामने रखेगी और क्या वादे रहेंगे?—
आम आदमी का चेहरा होगा और जल्द ही सामने भी रखेंगे, जो पकी जगह वादे किये तो वो तो रहेंगे ही लेकिन यहाँ कि परिस्थितियों के हिसाब से भी कुछ अलग बड़े वादे भी हम लोगों से करेंगे. बीजेपी हमें कॉपी करने की कोशिश कर रही है लेकिन कॉपी भी पूरी तरह से नही कर पा रहे है. महिलाओं कि दिल्ली में बस टिकट हमने फ़्री की हुयी है यहाँ बीजेपी ने सिर्फ़ 50% टिकट फ़्री की है. बिजली भी उतनी नहीं फ़्री दे पा रहे हैं जितनी हम देते हैं.
दिल्ली में कोरोना पर—
केस बढ़ ज़रूर रहे हैं लेकिन घबराने वाली कोई स्थिति नहीं है. संक्रमण दर 5% के आसपास ज़रूर पंहुच गयी है लेकिन अस्पतालों में एडमिशन नहीं है तो स्थिति सामान्य है.
बच्चों में भी कोरोना फैल रहा है-
ये बच्चों के लिये बहुत कम सीरियस होता है, ज्यदा गंभीर मामले नहीं है लेकिन हमने इस पर नज़र बनायी हुयी है.
काँगड़ा में अरविंद केजरीवाल की रैली पर—
आज हम काँगड़ा के सबसे बड़े ग्राउंड में रैली कर रहे है यहाँ पर हर किसी नेता कि हिम्मत नहीं होती रैली करने की क्योंकि इतनी भीड़ जमा करना मुश्किल है. कल नड्डा जी भी आये थे, हमारा इस रैली का कार्यक्रम तो बहुत पहले तय हो गया था लेकिन बीजेपी ने हमें देखकर अपने अध्यक्ष की रैली का कार्यक्रम रखा है. लेकिन आप कल उनकी रैली का वीडियो देख लेना और आज हमारी रैली का हर ऐंगल से वीडियो देखना आपको फ़र्क़ पता चल जायेगा.
जेपी नड्डा के बयान पर (उत्तराखंड में AAP की ज़मानत जिस तरह ज़ब्त हुयी है उसी तरह हिमाचल में भी होगी )—
हर राज्य में चीजें अलग होती है, दिल्ली में इनकी भी ज़मानतें ज़ब्त हुयी है हम पहले 67 सीटें जिती फिर 62 जीतें, हिमाचल में भी बदलाव होगा.
क्या पार्टी मुख्यमंत्री का चेहरा सामने रखेगी और क्या वादे रहेंगे?—
आम आदमी का चेहरा होगा और जल्द ही सामने भी रखेंगे, जो पकी जगह वादे किये तो वो तो रहेंगे ही लेकिन यहाँ कि परिस्थितियों के हिसाब से भी कुछ अलग बड़े वादे भी हम लोगों से करेंगे. बीजेपी हमें कॉपी करने की कोशिश कर रही है लेकिन कॉपी भी पूरी तरह से नही कर पा रहे है. महिलाओं कि दिल्ली में बस टिकट हमने फ़्री की हुयी है यहाँ बीजेपी ने सिर्फ़ 50% टिकट फ़्री की है. बिजली भी उतनी नहीं फ़्री दे पा रहे हैं जितनी हम देते हैं.
दिल्ली में कोरोना पर—
केस बढ़ ज़रूर रहे हैं लेकिन घबराने वाली कोई स्थिति नहीं है. संक्रमण दर 5% के आसपास ज़रूर पंहुच गयी है लेकिन अस्पतालों में एडमिशन नहीं है तो स्थिति सामान्य है.
बच्चों में भी कोरोना फैल रहा है-
ये बच्चों के लिये बहुत कम सीरियस होता है, ज्यदा गंभीर मामले नहीं है लेकिन हमने इस पर नज़र बनायी हुयी है.
- Category
- Asia
- Tags
- Abp news live, ABp news, hindi news states
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment