Write For Us

Delhi Air Pollution: Excessive exercise can be dangerous | Ground Report

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
65 Views
Published
दिल्ली की वायु गुणवत्ता इस सीजन में पहली बार 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है. शहर का ओवर ऑल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार को 303 था, जबकि सोमवार को यह 281 'खराब' श्रेणी में था.एक्सपर्ट्स के मुताबिक हवा की दिशा के कारण दिल्ली के पीएम 2.5 में पराली जलाने का योगदान कम था, लेकिन मौसम संबंधी फैक्टर्स और प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों ने वायु गुणवत्ता को प्रभावित किया.

दिल्ली में बुधवार यानी आज सुबह जंतर-मंतर पर वायु गुणवत्ता बेहद खराब रही, वायु की गुणवत्ता 222.28 दर्ज की गई जो की स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है.

दिल्ली NCR में कहां सबसे ज्यादा खराब AIQ है
राजधानी दिल्ली में इस वक्त सबसे ज्यादा खराब AQI 348 वजीरपुर में है.
लोधी रोड में 159 AQI के साथ अनहेल्दी की श्रेणी में है.
गाज़ियाबाद में AQI हज़ार्डस की स्थिति में है, यानी 455 AQI के साथ गाज़ियाबाद चिंताजनक स्थिति में है.
ओवरआल दिल्ली का AQI 309 यानी कि बहुत खराब की कैटेगरी में है.
दिल्ली के पड़ोसी शहरों की वायु गुणवत्ता भी बहुत खराब


दिल्ली के पड़ोसी शहरों - फरीदाबाद (306), गाजियाबाद (334) और नोएडा (303) में भी वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई. वहीं इससे पहले दिल्ली में सीजन का हाईएस्ट AQI 17 अक्टूबर को 'खराब' श्रेणी में 298 दर्ज किया गया था. बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है.

दिवाली की रात दिल्ली की वायु गुणवत्ता "गंभीर" श्रेणी में आ सकती है


अक्टूबर में भारी बारिश के कारण इस सीजन में अब तक दिल्ली के वायु प्रदूषण में पराली का योगदान कम रहा है, लेकिन दिवाली के बाद स्थिति बदलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी SAFAR ने भविष्यवाणी की है कि दिवाली की रात दिल्ली की वायु गुणवत्ता "गंभीर" श्रेणी में आ सकती है और इसके पीएम2.5 प्रदूषण में पराली जलाने की हिस्सेदारी अगले दिन 40 प्रतिशत तक जा सकती है.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी


बहरहालल दिल्ली में हवा की गुणवत्ता के बहुत खराब कैटेगरी में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. जिसके अनुसार लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर से बाहर निकलकर एक्सरसाइज करने से बचें. वहीं बच्चों और वृद्धजनों को जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलने के लिए कहा गया है. फेफड़े और हृदय के रोगियों को भी घर से बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी गई है.
Category
Asia
Tags
abp news live, abp live, abp news
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment