Write For Us

Debate LIVE | Sanjay Raut की ED जांच पर सियासी बवाल, राइट या रॉन्ग ? Romana Isar Khan

Sponsored Post Vitamin D2 Canada Persia
32 Views
Published
LIVE | संजय राउत की ED जांच पर सियासी बवाल, राइट या रॉन्ग ? Debate LIVE | Sanjay Raut की ED जांच पर सियासी बवाल, राइट या रॉन्ग ? Romana Isar Khan


Patra Chawl Land Scam: मुंबई (Mumbai) के गोरगांव स्थित पतरा चॉल घोटाले (Patra Chawl Scam) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की कार्रवाई लगातार जारी है. घोटाला करने वाले बिल्डर जेल पहुंच चुके हैं. बिल्डरों से संबध रखने वाले संजय राउत (Sanjay Raut) जैसे दिग्गज लोगों पर ईडी का शिकंजा कस चुका है लेकिन जो लोग रिडेवलपमेंट के लिये अपना घर देकर बेघर हो चुके हैं सालों से वो बेघर हैं. उन लोगों की सुध लेने वाल कोई नहीं है. इस बीच एबीपी न्यूज पतरा चॉल के उन पीड़ित परिवारों के पास पहुंचा. पीड़ित परिवारों ने इस घोटाले में जो कुछ खोया उसे लेकर अपना दर्द हमारे साथ साझा किया.

पतरा चॉल से बेघर होने वालों की लिस्ट बहुत बढ़ी है. इन्हीं में से एक है पार्वती शंकर कटकर. पार्वती अपने बेटों के साथ सालों से पतरा चॉल में रह रही थी. साल 2007 में जब उनके चॉल के रिडेवलपमेंट का प्लान बना तो वो खुश ती की उनके बच्चों को नया घर मिलेगा लेकिन सालो बीत गये आज तक उनको घर नही मिला उनका परिवार उनके बच्चें किराये के घरों में रहने को मजबूर हैं.

किराये घर में रहने को मजबूर

पतरा चॉल से बेघर सैकड़ो परिवार हैं जो आज किराए के घरों में रहने को मजबूर हैं. उनमें से कुछ जिंदा हैं और कुछ की मौत हो चुकी है. कभी पतरा चॉल में रहने वाली शांताबाई सोनावणे का पतरा चॉल की रोड नंबर 10 में इनका मकान था. रिडेवलेपमेंट के बदले नये घर का इनका सपना सालों से सपना ही हैं. जब भी उनके घर की बात होती है वो रोने लगती हैं.
Category
Asia
Tags
Sanjay raut Live, Sanjay Raut Arrest Live, Sena MP to ED Custody
Sign in or sign up to post comments.
Be the first to comment